Home समाचार केंद्रीय मंत्री ने किया खुलासा : अनुच्छेद 370 के बाद केंद्र सरकार...

केंद्रीय मंत्री ने किया खुलासा : अनुच्छेद 370 के बाद केंद्र सरकार का अगला कदम PoK

49
0

अयोध्या विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर तो पहले से ही बना है, बस अब उस मंदिर को भव्य रूप देने की जरूरत है.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंदौर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब सरकार का अगला कदम पीओके को भारत में शामिल करना होगा.

उन्होनें कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान घबराया हुआ है. अब केंद्र सरकार जल्द ही गुलाम कश्मीर पर भी बड़ा कदम उठा सकती है. वह भारत का हिस्सा है और उसे भारत में मिलाना हमारा काम है.’

जावड़ेकर श्रावण मास के आखिरी सोमवार पर महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में दर्शन करने पहुंचे थे. महाकालेश्वर दर्शन से पहले जावड़ेकर ने मीडिया से बात करते हुए यह बात कही है.

उन्होंने कहा कि ‘पीओके भारत का हिस्सा है, उसे भारत में शामिल करना भारत का अगला क़दम होगा. गुलाम कश्मीर के लिए सर्वसम्मति से संसद में भी प्रस्ताव पारित होते रहे हैं. 1994 में भी ऐसा ही एक प्रस्ताव पारित हुआ था, इसलिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुलाम कश्मीर क्षेत्र की सीटें अभी खाली रहेंगी.’

ज़ाहिर है आर्टिकल 370 में संशोधन को लेकर पहले ही पाकिस्तान नाराज़ है ऐसे में केंद्रीय मंत्री का ताज़ा बयान वहां के हुक्मरानों के कान ज़रूर खड़े कर सकते हैं.

इस बातचीत के दौरान उन्होंने मीडिया के कई अन्य सवालों के भी जवाब दिए. पी चिदंबरम के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी पर बयान देने का कोई मतलब नहीं है. ज़ाहिर है सोमवार को चिदंबरम ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र है, इसलिए अनुच्छेद 370 हटा दिया. यदि हिंदू बहुल होता तो नहीं हटाते.

वहीं अयोध्या विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर तो पहले से ही बना है, बस अब उस मंदिर को भव्य रूप देने की जरूरत है.

एक अन्य सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा में बहुत फर्क है. भाजपा की नई सरकार बने 75 दिन हो गए हैं. इस अवधि में सरकार ने 75 बड़े फैसले ले लिए, जबकि इतने ही दिनों में कांग्रेस अपनी पार्टी का अध्यक्ष तक नहीं चुन सकी. 75 दिन में सबसे बड़ा फैसला अनुच्छेद 370 हटाने का है, जो कांग्रेस सरकार 70 सालों में भी नहीं कर सकी.