Home अंतराष्ट्रीय वीडियो वायरल : प्लेन में पति देख रहा था लड़कियों को ,...

वीडियो वायरल : प्लेन में पति देख रहा था लड़कियों को , पत्नी ने सिर पर मारा लैपटॉप

109
0

अमेरिका के मियामी में प्लेन के अंदर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. प्लेन के अंदर महिला ने अपने पति के सिर पर लैपटॉप दे मारा, क्योंकि वह दूसरी लड़कियों की तरफ देख रहा था. यह घटना रविवार 21 जुलाई की है.

प्लेन मियामी से लॉस एंजिलिस जा रहा था. घटना उस वक्त हुई जब वह टेक ऑफ करने वाला था. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला एक शख्स पर जोर-जोर से चिल्ला रही है और उसे मारने की धमकी दे रही है. शख्स को उसका पति बताया जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि महिला का नाम टिफनी मैकमोरे है. वीडियो में नजर आ रहा है कि फ्लाइट अटैंडर मामले को शांत करने की कोशिश कर रही, लेकिन महिला पर इसका असर नहीं हो रहा. इसके बाद उसका पति उठकर बाहर निकल जाता है.

पति के उठते ही महिला उसके पीछे गई और लेपटॉप से उसके सिर पर मारा. महिला को जब बताया गया कि उस पर मारपीट का मामला दर्ज किया जा सकता है तो वह ठीक है कोई बात नहीं कहते हुए बैठ गई. 

पुलिस ने बताया कि इस विवाद के शुरू होने से पहले महिला शराब पीते हुए नजर आई थी.