Home स्वास्थ जानिए कौन सा कुकिंग ऑइल है सेहत के लिए अच्छा

जानिए कौन सा कुकिंग ऑइल है सेहत के लिए अच्छा

54
0

 सब्जी या पूड़ी पराठा बनाने के लिए अमूमन कुकिंग ऑइल का इस्तेमाल किया जाता है. बाजार में कई प्रकार और क्वालिटी के कुकिंग ऑइल उपलब्ध हैं, आप अपनी जरूरत के मुताबिक उनकी खरीददारी कर सकते हैं. लेकिन कुकिंग ऑइल खरीदने से पहले अगर आप यह जान लें कि कौन सा कुकिंग ऑइल आपकी सेहत के लिए बेहतर होगा और कौन सा सेहत के लिहाज से इस्तेमाल के योग्य नहीं है तो अच्छा रहेगा. आइए जानते हैं कि कौन सा कुकिंग ऑइल हैं बेहतर…

सेहत के लिहाज से ऑलिव ऑइल को काफी बेहतर माना जाता है. यह ह्रदय रोग से लड़ने में और अल्जाइमर जैसी बीमारियों और यादाश्त को बेहतर करने के लिए भी बेहतर माना जाता है. साथ ही इस तेल का इस्तेमाल करने से वजन भी नियंत्रित रहता है.

कच्ची घानी तेल, सरसों के तेल को कहा जाता है. यह तेल प्राकृतिक गुणों से भरपूर होता है और स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा माना जाता है. यह पचने में आसान होता है साथ ही इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. यह स्किन के लिए भी बेहतर माना जाता है. इसे भी पेट की चर्बी छुपाने में मदद करेंगे ये कपड़े 

सूरजमुखी का तेल: इस तेल में विटामिन E प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. इसके साथ ही इसमें पोषण देने वाले कई अन्य तत्व भी होते हैं. विटामिन E बालों को पोषण पहुंचता है. इस लिहाज से यह तेल बालों के लिए बेहतर है. यह तेल ह्रदय के लिए तो फायदेमंद है ही साथ ही इसमें मौजूद पॉलीअनसैचुरेटिड बॉडी में गुड कोलेस्ट्रॉल बरक़रार रखने में मदद करते हैं.