Home समाचार ICC का नियम नहीं मान रही है टीम इंडिया, बीसीसीआई को मिली...

ICC का नियम नहीं मान रही है टीम इंडिया, बीसीसीआई को मिली शिकायत!

54
0


आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से नाराज हो गया है. खबरों के मुताबिक आईसीसी ने बीसीसीआई को खत लिख कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट मीडिया प्रोटोकॉल फॉलो नहीं कर रहा है. आईसीसी नाराज है कि भारतीय खिलाड़ी मैच पूरा होने के बाद मीडिया जोन में नहीं आ रहे हैं. जबकि दूसरी टीम के खिलाड़ी इस इवेंट में पहुंचते रहते हैं.

इसलिए नाराज हुआ आईसीसी

आईसीसी के नए मीडिया प्रोटोकॉल के मुताबिक हर टीम को अपने सभी खिलाड़ियों को मीडिया से बातचीत करने के लिए भेजना होगा. इस करार पर हर क्रिकेट बोर्ड ने दस्तखत भी किए हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम इस नियम को नहीं मान रही है. अगर कोई टीम अपने 3-4 खिलाड़ियों को ही भेजती है तो आईसीसी उसपर भी तैयार है लेकिन भारतीय टीम इस नियम के आधार पर नहीं चल रही है. मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वॉर्मअप मैच के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी मीडिया से बातचीत के लिए नहीं पहुंचे. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने मीडिया से बातचीत की.

आईसीसी के इवेंट हेड क्रिस टिट्ले ने टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री के सामने भी ये मुद्दा उठाया. इसके बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के बाद अपने खिलाड़ियों को मीडिया इवेंट में भेजा. आईसीसी को चिंता है कि टीम इंडिया अगर इसी तरह मीडिया इवेंट्स में नहीं आई तो दूसरी टीम के खिलाड़ी भी ऐसा कर सकते हैं.

वर्ल्ड कप शेड्यूल
वर्ल्ड कप का पहला मैच 30 मई को मेजबान इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. आपको बता दें कि इस बार वर्ल्ड कप राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. जिसमें सभी टीमों को लीग में एक दूसरे के खिलाफ खेलना पड़ेगा. इसमें जो भी टीम लीग में टॉप चार में रहेंगी वह सेमीफाइनल आपको बता दें की टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को खेलेगी.

30 मई से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप का आखिरी लीग मैच 6 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका खेला जाएगा. इसके बाद 9 और 11 जुलाई तो दोनों सेमीफाइनल खेले जाएंगे. वहीं 14 जुलाई को वर्ल्ड कप फाइनल खेला जाएगा.