Home समाचार पाक में गुरुनानक महल तोड़े जाने की कैंप्टन अमरिंद ने की...

पाक में गुरुनानक महल तोड़े जाने की कैंप्टन अमरिंद ने की निंदा

32
0

पाकिस्तान में गुरुनानक महल के कुछ हिस्सों को तोड़े जाने का पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने इस पूरे मामले पर दुख जताते हुए एक ट्वीट कर कहा कि मैं पाकिस्तान में गुरु नानक महल पर हुए हमले की निंदा करता हूं। मैं पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि वह पाकिस्तान सरकार से इस पूरे मामले की सख्ती से जांच कराएं। अगर हमें अनुमति दी जाए तो पंजाब सरकार गुरुनानक महल की मरम्मत का काम कराना चाहेगी। अमरिंदर सिंह ने इस पूरे मामले को लेकर पीएम को पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि यह घटना उस वक्त हुई जब भारत समेत पूरे विश्व में गुरुनानक देव की 550वां जंयती मनाने की तैयारी कर रहा है। गौरतलब है कि इस पूरे मामले में पीएम मोदी के हस्तक्षेप की मांग करने वाले कैंप्टन अमरिंदर सिंह अकेले नेता नहीं हैं। इससे पहले एनडीए सरकार में मंत्री रही हरसिमरत कौर ने भी इस पूरे मामले पर पीएम मोदी को हस्तक्षेप करने कहा था। बता दें कि कुछ उपद्रवियों ने इस प्राचीन महल को आंशिक तौर पर तोड़ दिया था और इस महल की कीमती खिड़कियों और दरवाजों को बेच डाला था। हरसिमरत ने अपनी अपील में कहा था कि इस घटना से सिख समुदाय क्षुब्ध है और इस करतूत की निंदा में वह अपने समुदाय के साथ हैं।