Home बालाघाट छत्रपति शिवाजी महाराजजी की जयंती पर बैठक संपन्न

छत्रपति शिवाजी महाराजजी की जयंती पर बैठक संपन्न

59
0

छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म जयंती को धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया

बालाघाट- हिंदवी स्वराज ३५०वा वर्ष समारोह आयोजन समिति बालाघाट के द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराजजी की जयंती १९फरवरी २०२४ में पावन खिंड दौड़ एक दौड़ शिवाजी महाराज के नाम अंतरराजजीय हाफ मैराथन दौड़ एवं एक शाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है जिस की आवश्यक बैठक आज काली पुतली स्थित हनुमान जी मंदिर में बैठक संपन्न हुई है जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म जयंती को धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय समारोह समिति के द्वारा लिया गया है। उक्ताशय की जानकारी आयोजन समिति के द्वारा दी गई है।

बैठक मे उपस्थित रहे समिति के सदस्य और पदाधिकारी जिसमे आरएसएस जिला संघ चालक श्री वैभव कश्यप,समिति संयोजक सुनील खटोले,विजय पिपलेवर,गजेंद्र भारद्वाज,रमाकांत डहाके,नरेश धुवारे,राजेश गोमसे,वैभव मेड,भूपेंद्र सुहागपुरे,जैनेंद्र कटरे,योगराज टेंभर,डॉक्टर घनस्याम परते,ओप्रकाश दमाहे के साथ अन्य सदस्य।