बालाघाट / विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले की सीमाओं पर लगी एफएसटी और एसएसटी दलों द्वारा नगदी और सामग्री जब्ती की कार्यवाहियां की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में एक और जब्ती की कार्यवाही की गई। गुरुवार को वारासिवनी विधानसभा के खैरी नाके से चांदी जब्ती की कार्यवाही एफएसटी व एसएसटी के दल द्वारा की गई। वारासिवनी रिटर्निंग अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन क्रमांक एमएच-35-एजी-2577 की तलाशी के दौरान 3 किलो 600 ग्राम चांदी पायी गई। जिसमें पुरानी तीन पायल, अंगुठी 01 एवं अन्य 06 (ताबीज एवं बिछिया, छोटी पायल 01 जोड़ी और 02 छोटे कड़े पाए गए)।