Home छत्तीसगढ़ दिल्लीं रवाना होने से पूर्व बैहर, लांजी और परसवाड़ा के60 बच्चों ने...

दिल्लीं रवाना होने से पूर्व बैहर, लांजी और परसवाड़ा के60 बच्चों ने ली मतदान शपथ

66
0

बालाघाट – स्वीप नोडल अधिकारी श्री डीएस रणदा ने बुधवार शाम को शहर के सुजान धर्मशाला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बालाघाट से दिल्ली रवाना होने वाले 60 विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। नेहरू युवा केंद्र और युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा दिल्ली में आयोजित होने वाले 07 दिवसीय प्रशिक्षण में बैहर, परसवाड़ा, लांजी और बिरसा के विद्या‍र्थी दिल्ली रवाना हो रहे है। कार्यक्रम के दौरान स्वीप नोडल अधिकारी श्री रणदा ने कहा कि जीवन में सकारात्मक सोच के साथ चलना चाहिये। हमारा जिला अनेक सम्पदाओं से घिरा है और इसकी कई विशेष उपलब्धि भी है। आप लोग कही भी जाओ अपने बालाघाट के विषय में इसकी खुबियां जरूर साझा करे। इस दौरान सीआरपीएफ 123 बटालियन के कमाण्डेंट श्री तेजेंद्र कौर, नेहरू युवा केंद्र के सीआर जंघेला और केंद्रीय संचार ब्यूरों के श्री अजय बैस भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।