Home बालाघाट जिप्सी से निकली मतदाता जागरूकता की सफारी बैहर बस स्टैंड पर हुई...

जिप्सी से निकली मतदाता जागरूकता की सफारी बैहर बस स्टैंड पर हुई मतदान की शपथ

58
0

रैली के प्रारम्भिक स्थल मुक्की और समापन स्थल बैहर
बस स्टैंड पर हुई शपथ
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में प्रदेश में
टूरिज्म क्षेत्र में पहला नवाचार

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट – जिला निर्वाचन अधिकारी ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के नवाचार ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का एक नया स्वरूप प्रस्तुत किया है। यह पहला अवसर है जब किसी पर्यटन स्थल कान्हा टाइगर रिजर्व से लगभग 15 किमी. तक जिप्सी के माध्यम से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिप्सी रैली में डीईओ ड़ॉ. मिश्रा और एसपी श्री समीर सौरभ स्वयं अगुवाई करते हुए जिप्सी पर संवारा होकर हाथों में तख्तियां लेकर मतदान का संदेश देते रहे। रविवार को बैहर स्थित मुक्की गेट से बैहर नगर तक जिप्सी में बैठे बैगा जनजाति समुदाय के नागरिकों ने परम्परागत वेशभूषा धारण कर संगीत के साथ मतदान करने की अपील की। जिप्सी रैली करीब 15 किमी. रैली नारे लगाते हुए नगर में प्रवेश की तो हर एक कि नजरें रैली के माध्यम से दिए संदेश से अभिभूत हुई। नगर में प्रवेश के बाद स्थानीय बस स्टैंड पर जनसमुदाय को मतदान की शपथ भी दिलाई गई। इससे पूर्व मुक्की गेट से प्रारम्भ हुई रैली को संबोधित करते हुए कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि जिप्सी असोसिएशन के सहयोग से कान्हा टाइगर रिजर्व से रैली निकालने का सीधा सा संदेश है। हम सब 17 नवम्बर को सुबह 7 बजे से 3 बजे के बीच मतदान करें। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए हम सब जुटे हुए है। पहले भी यहां के मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है। इस बार भी वहीं उत्साह दिखाते हुए मतदान करें। मतदाताओं के स्वागत के लिए सभी मतदान केंद्र एक से किये गए है। साथ ही मतदान केंद्रों तक पहुँचने के लिए सड़क भी बनाई गई है।

एक से रंग में मतदान केंद्र रैंप और व्हीलचेयर भी केंद्रों पर

स्वीप नोडल अधिकारी व जिपं सीईओ श्री सीएस रणदा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मतदान केंद्रों को एक बार एक ही रंग के अलावा दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं भी है। रैंप के अलावा व्हीलचेयर रखी गई है। इस दौरान एसडीएम व आरओ श्री विवेक और एसडीओपी श्री अरविंद ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान बैहर जनपद सीईओ श्री मरावी, बिरसा सीईओ, स्व सहायता समूह की महिलाओं के अतिरिक्त ग्रामीण जन व पर्यटक सैलानी मौजूद रहे।

मतदाता जागरूकता केंद्रित मैराथन दौड़ का आयोजन

स्वीप प्लान के तहत स्वीप नोडल अधिकारी श्री रणदा के मार्गदर्शन में बैहर नगर परिषद द्वारा 6 किमी. की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था। इस दौड़ में शामिल विद्यार्थियों को समापन पर सम्मानित भी किया गया। मतदाता जागरूकता की इसी श्रेणी में एकलव्य परिसर में एनसीसी के छात्रों के साथ शपथ ग्रहण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पूर्व विद्यार्थियों ने भारत देश के नक्शे की आकृति बनाई और मतदाताओं से भी मतदान की अपील भी की।