Home छत्तीसगढ़ सालेटेकरी चेक पोस्ट और मलूमझोला बेरियर की जांच में मिली अनियमितता

सालेटेकरी चेक पोस्ट और मलूमझोला बेरियर की जांच में मिली अनियमितता

59
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

कलेक्टर ने थमाए नोटिस एसपी के साथ संयुक्त रूप से किया था निरीक्षण

बालाघाट – कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा शनिवार को एसपी श्री समीर सौरभ के साथ संयुक्त रूप से सालेटेकरी चेक पोस्ट और मलूमझोला बैरियर के निरीक्षण करने पहुँचे। यहाँ चेक पोस्ट पर नियुक्त परिवहन उपनिरीक्षक पंकज जैन की अनियमितता पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा एसएसटी दल के तीन अन्य अधिकारियों को भी नोटिस थमाए है। एडीएम श्री ओपी सनोडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसटी दल में शामिल व प्रभारी प्रशिक्षण अधिकारी रेवाराम परते, पंचायत समन्वयक अधिकारी संतु सिंह उइके और प्रशिक्षण अधिकारी जीएल पारधी को नोटिस जारी किए गए है। प्राप्त जानकारी अनुसार वन विभाग के एक अन्य कर्मचारी को भी नोटिस जारी किया गया है।