वारासिवनी–
वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम तुमाड़ी के मरघटी तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव बरामद किया। पुलिस ने बताया कि अविनाश पिता अशोक फूलोके 30 वर्ष दोपहर अपने घर से खेत जाने मोटर साइकिल से निकला था।
खेत जा रहा था, तालाब देख बाइक रोकी और नहाने चला गया
जब वह खेत जा रहा था तो रास्ते में मरघटी तालाब को देखकर वह मोटर साइकिल को खड़ा करके नहाने चला गया, जब रात तक वह अपने घर वापस नहीं पहुंचा तो स्वजनों ने उसके मोबाइल पर काल किया। मगर अविनाश ने मोबाइल नहीं उठाया। जिसके बाद उसके स्वजन उसे ढूंढने के लिए निकल पड़े।
मोटरसाइकिल पर कपड़े व मोबाइल बरामद
अविनाश को ढूंढते हुए जब मरघटी तालाब के पास पहुंचे। जहां पर उसकी मोटरसाइकिल खड़ी हुई दिखाई दी और मोटर साइकिल पर उसके कपड़े व मोबाइल भी मौजूद थे। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया। इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।