Home बालाघाट 5 लाइनमेन कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण वितरण

5 लाइनमेन कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण वितरण

14
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट–दिनांक 6 जून 2023 को विकासखंड बैहर संचालन संधारण संभाग बैहर के अंतर्गत प्रगति मैदान मलाजखंड में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के हस्ते 5 लाइनमेन कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण वितरण किया गया जिससे सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करते हुए बिजली का जोखिम भरे कार्य को करने में असुविधा ना हो एवं कार्य करने के दौरान किसी प्रकार की कोई घटना ना हो, आजादी के 75 वर्ष के सुनहरे पल दिनांक 19 अप्रैल 2023 को ग्रामीण अंचल में बसे जहां आदिवासी बैगा लोग रहते हैं वहां विद्युत विहीन गांव था ऐसे ग्राम गठिया ,भूतना जहां नवीन विद्युतीकरण एवं सुधारीकरण हुआ है वहां के उपभोक्ताओं द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन को भेंट देकर आभार व्यक्त किया गया एवं 3 ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया जो बिजली बिल प्रत्येक माह नियमित रूप से भुगतान करते हैं ऐसे उपभोक्ताओं को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया माननीय मुख्यमंत्री महोदय के कार्यक्रम में निर्बाध विद्युत आपूर्ति रही है उक्त कार्य को संपादन करने में माननीय कलेक्टर महोदय बालाघाट , माननीय मुख्य अभियंता महोदय जबलपुर ,माननीय अधीक्षण अभियंता महोदय बालाघाट के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा) बैहर के सहयोग से हो पाया है इसके लिए मैं (कार्यपालन अभियंता मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, बैहर) बहुत- बहुत आभार व्यक्त करता हूं आप लोगों के मार्गदर्शन से कार्यक्रम सफल हो पाया है|