ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट– – जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट मुख्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को कलेक्टर व बैंक प्रशासक डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में बैंक सीईओ आर.सी. पटेल के नेतृत्व में बैंक मुख्यालय परिसर में बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई की गई । इस अवसर पर बैंक परिसर में औषधि युक्त पौधा आंवला के अलावा समी, गुलमोहर, चंपा, दूधमोगरा के पौधों का पौधारोपण किया गयाl
इस अवसर पर बैंक सीईओ श्री पटले ने कहा कि पौधा लगाने के पश्चात उसकी सुरक्षा बहुत जरूरी है इसलिए आज लगाए गए पौधों की देखभाल हेतु बैंक के पांच अलग-अलग कर्मचारियों को सुरक्षा की जवाबदारी सौंपी गईl इसके साथ ही उपस्थित बैंक अधिकारियों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने अपने विचार रखते हुए कहां की हमें पर्यावरण को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है। इस अवसर पर प्रबंधक लेखा पी. जोशी, फिल्ड अधिकारी राजेश नागपुरे, विपणन अधिकारी राकेश असाटी, सारंग बिसेन, श्रीमती अनम्मा हरपाल, श्रीमती अन्नपुर्णा वर्मा, श्रीमती सीमा दुबे, सतीश कुमार कोरी, अमरेश सिंह परिहार, आशीष खोबरागड़े, रौनक चौकसे, धनेंद्र कटरे, महेश मरकाम, गौरीशंकर आदि उपस्थित रहे।