ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट– -कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ समिति बालाघाट डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय के मार्गदर्शन में आज 05 जून को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के 7 नौनिहाल बच्चों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर ऑपरेशन के लिए तीन 108 एंबुलेंस से भेजा गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनोज पाण्डेय ने बताया कि आज जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र बालाघाट से 7 बच्चों को आपरेशन के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेजा गया है। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय बालाघाट डॉक्टर संजय धबड़गांव ने बताया कि इन बच्चों की सर्जरी जबलपुर मेडिकल कालेज के सर्जन डॉक्टर विकेश अग्रवाल एवम डॉक्टर राजेश मिश्रा की विशेषज्ञ टीम के द्वारा किया जायेगा। ये सभी बच्चे हाइपो स्पीडियास नाम की बिमारी से पीड़ित हैं।
राजाराम चक्रवर्ती जिला शीघ्र हस्तक्षेप प्रबंधक आर बी एस के ने बताया कि यदि इन बच्चों की सर्जरी प्रायवेट हॉस्पिटल में कराई जायेगी तो एक बच्चे का 01 से डेढ़ लाख का खर्चा आएगा, जो कि जबलपुर मेडिकल कालेज में आयुष्मान कार्ड के जरिए सभी का निःशुल्क आपरेशन किया जाएगा।