Home बालाघाट मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, 922 आपत्तियों का हुआ निराकरण, 31 मई को...

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, 922 आपत्तियों का हुआ निराकरण, 31 मई को जारी होगी अंतिम सूची

19
0


ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट–मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अपना पंजीयन करा कर आवेदन करने वाली महिलाओं की अनंतिम सूची पर निर्धारित अंतिम तिथि 15 मई 2023 तक जिले में कुल 4825 आपत्तियां दर्ज की गई है। पोर्टल पर निर्धारित समय-सीमा में दर्ज आपत्तियों का 16 मई से जाँच कर निराकरण प्रारंभ कर दिया गया है । 31 मई को आवेदक महिलाओं की अंतिम सूची जारी कर दी जायेगी। पोर्टल पर निर्धारित समय-सीमा के बाद निराकरण की स्थिति का विवरण देखा जा सकता है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री वंदना धूमकेती ने बताया कि बालाघाट जिले में मुख्यामंत्री लाड़ली बहना योजना की अनंतिम सूची में 03 लाख 53 हजार 226 महिलाओं के आवेदन आनलाईन पोर्टल पर दर्ज किए गये हैं। इस अनंतिम सूची पर बालाघाट जिले में 15 मई तक कुल 4825 आपत्तियां अनंतिम सूची पर दर्ज कराई गई है। जनपद पंचायत बालाघाट में 753, बिरसा में 304, कटंगी में 321, लांजी में 273, वारासिवनी में 356, खैरलांजी में 322, लालबर्रा में 550, परसवाडा़ में 454, बैहर में 475 एवं जनपद पंचायत किरनापुर में 725, नगर पालिका मलाजखंड में 39, नगरपालिका वारासिवनी में 32, नगर पालिका बालाघाट में 51, नगर पंचायत लांजी में 133, नगर पंचायत कटंगी में 20 एवं नगर पंचायत बैहर में 17 आपत्तियां प्राप्ता हुई है। इनमें से 922 आपत्तियों का निराकरण किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत 23 से 60 वर्ष की आयु की विवाहित, विधवा, परित्यक्ता महिलाओं को हर माह 1000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी । इस योजना में वही महिलाएं पात्र होंगी जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम है, परिवार के पास 5 एकड़ से कम कृषि भूमि है और परिवार में कोई आयकर दाता नहीं है। इस योजना में सहायता राशि पात्र महिला के आधार नंबर से लिंक बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी । 10 जून 2023 से इस योजना की राशि महिलाओं को मिलना प्रारंभ हो जाएगी और हर माह की 10 तारीख को यह राशि महिलाओं के खाते में जमा की जाएगी।