Home बालाघाट आयुष मंत्री श्री कावरे एवं आयोग अध्य1क्ष श्री बिसेन ने 12 करोड़...

आयुष मंत्री श्री कावरे एवं आयोग अध्य1क्ष श्री बिसेन ने 12 करोड़ रुपये की पुनर्धनत्वी करण योजना के लिए किया भूमिपूजन
बालाघाट में होगा 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश—- आयोग अध्य क्ष श्री बिसेन

59
0


ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट– मध्यघप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर ‘’नानो’’ कावरे एवं मध्यवप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याोण आयोग के अध्ययक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन द्वारा आज 10 मई 2023 को बालाघाट सिविल लाईन में पुनर्धनत्वीमकरण योजना के अंतर्गत 11 करोड़ 95 लाख 72 हजार रुपये की लागत से 50 आवासों के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यरक्ष श्री सत्यानारायण अग्रवाल, नगर पालिका बालाघाट की अध्यूक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, उपाध्याक्ष श्री योगेश बिसेन, पूर्व नगर पालिका अध्य0क्ष श्री रमेश रंगलानी, श्री राजेश पाठक, श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, श्रीमती वंदना बारमाटे, जिला पंचायत के मुख्यय कार्यपालन अधिकारी डीएस रणदा, अपर कलेक्टूर शिवगोविंद मरकाम, एसडीएम गोपाल सोनी, डिप्टीब कलेक्ट्र राहुल नायक, बृजेन्द्रल रावत, राहुल नायक, मुन्निवर खान, मुख्यौ नगर पालिका अधिकारी निशांत श्रीवास्तीव, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री बीएस अड़में, हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री एल आर कुशरे, अन्य, अधिकारी एवं आम जन उपस्थित थे।


कार्यक्रम के अध्य क्ष आयुष एवं जल संसाधन राज्ये मंत्री श्री कावरे ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि अनुपयोगी पड़ी शासकीय भूमि का जनहित में उपयोग करने के लिए पुनर्धनत्वीाकरण योजना में आवास निर्माण का यह प्रोजेक्टं तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्टज में शासकीय सेवकों के लिए 50 आवासों का निर्माण किया जायेगा। प्रदेश सरकार द्वारा इसके लिए लगभग 12 करोड़ रुपये की राशि स्वीसकृत की गई है। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि निर्माण एजेंसी समय सीमा में इन आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करने में सफल होगी। जिसके उपरांत नवनिर्मित आवास शासकीय सेवकों को आबंटित किये जायेंगें। इस योजना से शासकीय सेवकों को अच्छेफ आवासों में रहने मिलेगा।


मध्यीप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्या ण आयोग के अध्य क्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि शासकीय सेवकों के बने आवास जर्जर हो गये थे और उनका संधारण करना मुश्किल हो रहा था। पुनर्धनत्वीनकरण योजना में पुराने बने आवासों को तोड़ कर उनके स्थागन पर 50 नये आवास बनाये जा रहे है। इन आवासों के बनने से शासकीय सेवकों को रहने के लिए अच्छें आवास मिलेंगें, जिससे वे शासकीय सेवा में अपने कार्यों को बेहतर ढंग से करने में सक्षम होंगें। इस योजना में बनने वाले आवास महानगरों की तर्ज पर बनाये जायेंगें । इससे बालाघाट जिले का भी विकास होगा। सिविल लाईन की इस कालोनी का नाम पंडित दिनदयाल उपाध्यारय के नाम पर रखा जायेगा।
आयोग अध्य क्ष श्री बिसेन ने कहा कि उनके द्वारा जिले में विकास कार्यों के लिए सतत प्रयास किये जा रहे हैं। आने वाले समय में बालाघाट जिले में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा। लालबर्रा में आलीशान माल बनाया जायेगा। उन्होंमने बताया कि 20 मई को कृषि महाविद्यालय मुरझड़ में विश्वव मधुमक्खीा दिवस पर राष्ट्रीाय स्त्र का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिले में मधुमक्खीव पालन को प्रोत्सावहन देने और शहद का उत्पावदन एवं शोधन, काजू का उत्पा दन, झींगा उत्पासदन पर प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। हमारा प्रयास है कि बालाघाट जिले को विकास के मामले में गौरवशाली जिला बनाया जाये।
उल्ले खनीय है कि पुनर्धनत्वीईकरण योजना के अंतर्गत 11 करोड़ 95 लाख 72 हजार रुपये की लागत से 50 आवासों का निर्माण किया जाना है। जिसमें 10 जी-टाईप, 20 एच-टाईप एवं 20 आई-टाईप आवास का निर्माण किया जायेगा।