ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट– मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्यारण आयोग के अध्यकक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन 10 मई को बालाघाट के मोतीनगर स्थित गौरव पथ के सीमेंट-कांक्रीट कार्य का शुभारंभ किया। इस कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग को 01 करोड़ 75 लाख रुपये की राशि स्वीथकृत की गई है। इस राशि दोनों ओर 807 मीटर लंबाई की सीमेंट कांक्रीट सड़क बनायी जायेगी। गौरव पथ की इस सड़क के बनने से आम जनता को आवागमन की अच्छीि सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। गौरव पथ के सीमेंट-कांक्रीट कार्य के शुभारंभ अवसर पर जिला भाजपा अध्यमक्ष श्री सत्यिनारायण अग्रवाल, नगर पालिका बालाघाट की अध्यीक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, उपाध्यरक्ष श्री योगेश बिसेन, पूर्व नगर पालिका अध्ययक्ष श्री रमेश रंगलानी, श्री राजेश पाठक, श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, मुख्यख नगर पालिका अधिकारी निशांत श्रीवास्तेव, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री बीएस अड़में एवं अन्या गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।