Home बालाघाट आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन का दौरा कार्यक्रम 10 मई को 12 करोड़...

आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन का दौरा कार्यक्रम 10 मई को 12 करोड़ रुपये की पुनर्धनत्वीरकरण योजना के लिए भूमिपूजन करेंगें

42
0


ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट–मध्यरप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याुण आयोग के अध्यीक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन 10 मई 2023 को प्रात: 09 बजे पुनर्धनत्वीेकरण योजना के अंतर्गत 11 करोड़ 95 लाख 72 हजार रुपये की लागत से सिविल लाईन बालाघाट में आवास निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगें। यह कार्यक्रम कलेक्ट्रे ट बालाघाट के सामने आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम की अध्यपक्षता मध्य:प्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्यक मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे करेंगें। पुनर्धनत्वीाकरण योजना के अंतर्गत 10 जी टाईप, 20 एच टाईप एवं 20 आई टाईप आवासों का निर्माण किया जाना है। भूमिपूजन कार्यक्रम में सांसद डा. ढालसिंह बिसेन, नगर पालिका अध्यटक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, श्री सत्यभ नारायण अग्रवाल, पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे एवं नगर पालिका के पार्षदप्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगें।
आयोग अध्य‍क्ष श्री बिसेन 10 मई को प्रात: 10.30 बजे बालाघाट नगर स्थित गौरव पथ के सीमेंट-कांक्रीट कार्य का शुभारंभ करेंगें और प्रात: 11.30 बजे राजा भोज महाविद्यालय मुरझड़ में तीन दिवसीय किसान सम्मेौलन एवं विश्वट मधुमक्खीक दिवस की तैयारी के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगें। दोपहर 02 से 04 बजे तक मुरझड़ कालेज में जन प्रतिनिधियों की बैठक लेंगें और 4.15 बजे कृषि महाविद्यालय में जिला स्तहरीय पत्रकार वार्ता लेंगें। शाम 05 बजे वे नगर पालिका बालाघाट द्वारा आयोजित मुख्यधमंत्री कन्याे विवाह समारोह में शामिल होंगें।
आयोग अध्यमक्ष श्री बिसेन 11 मई को प्रात: 10 बजे कृषि महाविद्यालय मुरझ़ड़ में जिला स्तेरीय प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगें और दोपहर 1.45 बजे कटंगी तहसील के ग्राम कटेदरा में मुख्युमंत्री कन्या5 विवाह कार्यक्रममें शामिल होंगें। शाम 06 बजे कटंगी में कार्यकर्त्ताबओं की बैठक लेंगें और रात्री 8.30 बजे वारासिवनी में कार्यकर्त्ता‍ओं की बैठक लेंगें।