Home बालाघाट राजा भोज कृषि महाविद्यालय में तीन दिवसीय विराट कृषि सम्मे/लन एवं प्रदर्शनी...

राजा भोज कृषि महाविद्यालय में तीन दिवसीय विराट कृषि सम्मे/लन एवं प्रदर्शनी का आयोजन

154
0

20 मई को विश्वल मधुमक्खीि दिवस पर एक्स -पो का आयोजन


ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट– राजा भोज शासकीय कृषि महाविद्यालय मुरझड़-वारासिवनी में 18 से 20 मई 2023 तक तीन दिवसीय विराट कृषि सम्मेीलन एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय परिसर में 20 मई को विश्व् मधुमक्खी2 दिवस पर एक्सी-पो का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मधुमक्खी का पालन करने एवं शहद का उत्पामदक शामिल होंगें। इस दौरान मधुमक्खी् पालन पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। तीन दिनों के इस आयोजन में 02 लाख से अधिक किसानों द्वारा भागीदारी की जाना है।


मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि राज्य स्तिरीय तीन दिन के इस आयोजन के दौरान जैविक एवं प्राकृतिक कृषि उत्पािद पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जायेगी। इसके साथ ही नेवरगांव-वा में बैलजोड़ी पट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। तीन दिन के इस आयोजन में केन्द्री य कृषि मंत्री श्री नरेन्द्रर सिंह तोमर मुख्यड अतिथि, उत्तकरप्रदेश के जल शक्ति विभाग के मंत्री श्री स्व्तंत्र देव सिंह एवं महाराष्ट्रो शासन के मंत्री श्री सुधीर मुनगंटीवार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगें। इस कार्यक्रम की अध्यकक्षता मध्यीप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याेण आयोग के अध्य‍क्ष श्री गौरीशंकर बिसेन करेंगें। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, मध्यपप्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्या्ण मंत्री श्री कमल पटेल, आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे, सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन, जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वनविद्यालय के कुलपति डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा, जिला भाजपा अध्यकक्ष श्री सत्यडनारायण अग्रवाल एवं पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगें।
आयोग अध्यपक्ष श्री बिसेन ने बताया‍ कि तीन दिनों के इस आयोजन के दौरान राजा भोज शासकीय कृषि महाविद्यालय मुरझड़-वारासिवनी के नवनिर्मित भवन, अधोसंचना विकास एवं सभागार का लोकार्पण किया जायेगा तथा छात्रावास का शुभारंभ किया जायेगा। तीन दिनों के इस कृषि मेले के दौरान प्राकृतिक एवं जैविक कृषि उत्पााद, मत्य्ाये पालन, झींगा पालन, कुक्कु।ट पालन, फसल चक्र परिवर्तन, देशी नस्ले की गाय एवं भैंस पालन से दुग्धन क्रांति, सहकारिता, स्वमयं सहायता समूह, जन अभियान परिषद के माध्य म से जैविक कृषि को प्रोत्सालहन पर प्रदर्शनी एवं कृषि के उन्नकत उपकरणों का प्रदर्शन किया जायेगा। इस आयोजन के दौरान कृषि अभियांत्रिकी से डीबीटी योजना के अंतर्गत कृषि यंत्र ट्रेक्ट र आदि का प्रदाय किया जायेगा और किसान संगोष्ठि का आयोजन किया जायेगा।
बैलजोड़ी पट प्रतियोगिता का होगा आयोजन
इस दौरान राष्ट्री य स्तोर की बैलजोड़ी पट प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। जिसमें बड़ी संख्याक में अन्यस जिलों एवं राज्योंस की बैलजोड़ी शामिल होंगी और विजेता जोड़ी के मालिकों को ईनाम दिया जायेगा। तीन दिनों के इस आयोजन की तैयारी को लेकर आयोग अध्य़क्ष श्री बिसेन द्वारा 10 मई को बालाघाट जिले के 06 विधानसभा एवं सिवनी जिले के 04 विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की प्रात: 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक बैठक का आयोजन किया गया है। तीन दिन का यह आयोजन वारासिवनी-लालबर्रा रोड पर स्थित कृषि महाविद्यालय मुरझड़ में किया जाना है।