ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट– सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पव संख्यिक कल्यातण श्रीमती अंजना जैतवार ने बताया कि कार्यालय आयुक्त , पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यनक कल्यायण विभाग म.प्र भोपाल के द्वारा पिछड़ा वर्ग पोस्टb मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनांतर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये जिले की शासकीय/अशासकीय संस्थामओं में अध्यवयनरत नवीन विद्यार्थियों के लिये MPTAASC पोर्टल प्रारंभ कर दिया गया है, एवं ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई 2023 निर्धारित की गई है। अत: समस्ति शैक्षणिक संस्थािऍ अपने महाविद्यालय में अध्यरयरत पात्र पिछड़ा वर्ग के नवीन विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन अनिवार्य रूप से https://www.tribal.mp.gov.in/mptaas पर अंतिम तिथि के पूर्व भरवाना सुनिश्चि्त करे।