ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट–मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषण के अनुसार जनजातीय कार्य विभाग, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जनजातीय एवं अनुसूचित जाति के युवाओं को पुलिस एवं फौज में भर्ती हेतु प्रशिक्षण प्रदाय किये जाने के निर्देशानुसार बालाघाट जिले के शासकीय क्रीड़ा परिसर बैहर में वर्ष 2023-24 में ग्रीष्मआ अवकाश के मध्य अर्थात दिनांक 15 मई से 15 जून 2023 आयोजित किया जा रहा है । उक्तड प्रशिक्षण मे अधिकतम 26 अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण दिया जायेगा । प्रशिक्षण हेतु प्रति दिवस फिजीकल प्रशिक्षण सुबह 6 बजे से 8 बजे तक, लिखित परीक्षा हेतु प्रशिक्षण सुबह 10.30 बजे से 1 बजे तक, लिखित परीक्षा हेतु प्रशिक्षण 2.30 बजे से 5 बजे तक एवं फिजीकल प्रशिक्षण सायं 5.00 बजे से 7.00 बजे तक रहेगा । प्रशिक्षण के दौरान आवासीय भोजन, चाय, नाश्ताब, 01 शार्ट पेंट, 01 टी शार्ट 01 पीटी शू, 02 सेट मौजे, प्रदाय किये जायेगे । प्रशिक्षण का क्रियान्वियन प्राचार्य / प्रभारी क्रीड़ा परिसर के माध्याम से किया जायेगा । प्रशिक्षण प्राप्तस करने वाले इच्छु्क युवक अधिक जानकारी के लिए श्री रायसिंह कुशराम (कोच) शास. क्रीडा परिसर बैहर मो.न. 9407800355 से सम्पर्क कर सकते है ।