Home बालाघाट जनसम्प र्क कार्यालय में मासिक किराये पर वाहन लगाने निविदा आमंत्रित

जनसम्प र्क कार्यालय में मासिक किराये पर वाहन लगाने निविदा आमंत्रित

32
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट– जिला जनसम्पार्क कार्यालय बालाघाट में मासिक किराये के आधार पर वाहन लगाने के लिए इच्छुक वाहन मालिकों एवं ट्रेवल ऐजेंसियों ने निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा प्रपत्र और शर्तें कार्यालयीन दिवसों में जिला जनसम्प र्क कार्यालय बालाघाट से 11 मई 2023 को शाम 05 बजे तक नगद 500 रुपये जमा कर प्राप्तप किये जा सकते है। निविदा 12 मई को दोपहर 12 बजे तक जमा की जा सकती है। निविदा 12 मई को शाम 04 बजे उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जायेगी। निविदा के साथ आयुक्त जनसम्प।र्क संचालनालय मध्यकप्रदेश भोपाल के नाम से 25 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट या बैंक गारंटी संलब्ना करना अनिवार्य है। किराये पर लिया जाने वाला वाहन टैक्सी‍ के रूप में पंजीकृत होना चाहिए और उसका माडल वर्ष 2020 या उसके बाद का होना चाहिए। ट्रेवल एजेंसी को वित्तीलय वर्ष 2021-22 से 2022-23 तक जीएसटी जमा करने संबंधी कागजात की छाया प्रति संलग्ना करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला जनसम्पीर्क कार्यालय बालाघाट से सम्पकर्क किया जा सकता है।