Home बालाघाट जहां लाडली बहना का कार्य संपूर्ण मध्य प्रदेश में अव्वल नंबर पर...

जहां लाडली बहना का कार्य संपूर्ण मध्य प्रदेश में अव्वल नंबर पर वही दूसरी ओर बालाघाट के लालबर्रा ब्लॉक के जनसेवा मित्र कर रहे दुरुस्त क्षेत्रों में जाकर सहयोग

32
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट–विदित है कि अटल बिहारी वाजपेई नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के सानिध्य में लाडली बहना योजना का कार्य संपूर्ण मध्य प्रदेश में जोरों शोरों से चल रहा है वही पर दूसरी ओर बालाघाट जिले के लालबर्रा ब्लॉक के जन सेवा मित्र अपने ब्लॉक के दुरुस्त क्षेत्र ग्राम पंचायत टेकाड़ी के वनग्राम सोनेवानी चिखलाबद्दी में जाकर घर घर में लाडली बहना योजना का प्रचार प्रसार, दिवार लेखन,जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक,एवं आवेदन की स्तिथि को जानकर सभी पात्र महिलाओं को लाभ प्रदत्त करा रहे है और जैसा कि इनके नाम ही जनसेवा है तो तो जनसेवा मित्रों ने सभी ग्रामीण जनों की समस्या सुनी गई और स्पष्ट निराकरण करके संतुष्ट भाव प्रद्दत किया गया और ग्रामीण जनों के बच्चो को बिस्किट और चाकलेट का वितरण किया गया जिससे की जनसेवा मित्रों से ग्राम के बच्चे जुड़े और कार्य सराहनीय रूप से हो पाए , इस कार्य में बालाघाट जिले के सीएम फैलो श्री अभिनव फरसोईया जी के मार्गदर्शन में , ब्लॉक से शुभम तिवारी , भागेंद्र पटले , सोमकांत गोले, योगेंद्र कावरे, स्वरूपा पटले , समीक्षा यादव , अंजली बिसेन, साधना पंचेश्वर, आभा चौधरी नेहा खरोले, चित्ररेखा बागड़े, भूमेश्वरी उइके , शिवानी पंद्रे, रितु पटले , साक्षी कटरे,रजनी खोलपिटने एवं ग्राम सभीजन उपस्थित रहे ….।