Home बालाघाट विकास हमर सम्मान निःशुल्क कोचिंग में रही ओरिएंटेशन क्लास

विकास हमर सम्मान निःशुल्क कोचिंग में रही ओरिएंटेशन क्लास

35
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट– बालाघाट विकास हमर सम्मान निःशुल्क कोचिंग क्लासेज जल्द शुरू होने जा रही है। इसके लिए चयनित अभ्यर्थियों के लिए सभी विकासखंडो पर ओरिएंटेशन क्लास आज सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आयोजित की गई है। ओरिएंटेशन क्लास में अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञों ने एमपीपीएसी विज्ञापन, एमपीपीएससी सिलेबस पर विस्तार से चर्चा की गई।


इस तरह शासकीय कॉलेज लांजी पर एसडीओपी श्री दुर्गेश आर्मो एवं तहसीलदार श्री दिग्विजय परस्ते,शासकीय कॉलेज वारासिवनी पर तहसीलदार प्रतिभा पटेल एवं श्री संतोष सेंगर,शासकीय कॉलेज किरनापुर पर प्राचार्य श्रीमति सुनीता जैन और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के संयुक्त संचालक श्री सोनू प्रकाश, शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय बालाघाट पर श्री सचेंद्र पटलिया , शासकीय गर्ल्स कॉलेज बालाघाट पर श्री सुंदर बिसेन द्वारा चर्चा की गई।
एसडीएम किरनापुर निकिता मंडलोई ने बताया कि जल्दी ही विकास हमर सम्मान निःशुल्क कोचिंग क्लासेज शुरू होने जा रही है। शेष रहे विकासखंडो पर ओरिएंटेशन क्लास जल्द होगी।
उल्लेखनीय है कि विकास हमर सम्मान निःशुल्क कोचिंग क्लासेज कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की पहल और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर श्री परीक्षित भारती के सहयोग से एमपीपीएससी नि:शुल्क कोचिंग क्लासेज जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय बालाघाट पर शुरू हो रही है। साथ ही सभी विकास खंडों पर डिजिटल क्लास जल्द शुरू हो रही है।