ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट–पशुओं की लम्पीा स्की5न बीमारी की रोकथाम के लिए कलेक्टचर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जिले में पशुबाजार एवं प्रदर्शनी आदि लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बाद भी 18 अप्रैल को वारासिवनी में ठेकेदार द्वारा पशु बाजार लगाया गया था। इस सूचना के प्राप्ता होने पर पशु बाजार लगाने वाले ठेकेदार पर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।