Home बालाघाट चना खरीदी केन्द्रा पर किसानों से रुपये लेने का मामला खरीदी प्रभारी...

चना खरीदी केन्द्रा पर किसानों से रुपये लेने का मामला खरीदी प्रभारी और सर्वेयर पर की गयी कार्यवाही

27
0


ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट–म.प्र.राज्‍य वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन लि. के गोंगलई मंडी परिसर में स्‍थापित गोदाम क्र.1 में रबी विपणन वर्ष 2023-24 मंे समर्थन मूल्‍य पर चने की शासकीय खरीदी हेतु स्‍थापित उपार्जन केन्‍द्र में विपणन समिति, बालाघाट द्वारा चना उपार्जन कार्य किया जा रहा है। इस दौरान ग्राम-ढूटी के किसान राजू बसेने और रामसिंह मरकाम द्वारा शिकायत की गयी कि उपार्जन केन्‍द्र पर चना खरीदी के लिए पैसे मांगे जा रहे है।


कलेक्‍टर, डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सुनील किरार एवं सहायक उपनिरीक्षक (मंडी) श्री मनोज पटले द्वारा मौके पर जाकर चना उपार्जन केन्द्रो गोंगलई में जॉंच की गयी। जिसमें पाया गया कि चना उपार्जन केन्र्ेा गोंगलई में शोभाराम लिल्‍हारे, तुलैया द्वारा दोनों किसानों से 500-500 रुपये कुल राशि एक हजार रुपये लिये गये, जो कि मौके पर शोभाराम लिल्‍हारे के पास रखे पाये गये। शोभाराम लिल्‍हारे द्वारा बताया गया कि सर्वेयर राहुल शरणागत द्वारा चने की क्‍वालिटी (एफ.ए.क्‍यू.) पास कराने के एवज में किसानों से पैसों की मांग की जाती है, जो कि शोभाराम लिल्‍हारे, तुलैया द्वारा किसानों से राशि लेकर सर्वेयर को दी जाती है। मौके पर किसानों के पैसे वापिस कराकर, खरीदी प्रभारी जवाहरलाल लिल्‍हारे, सर्वेयर राहुल शरणागत एवं तुलावटी शोभाराम लिल्‍हारे के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।