Home बालाघाट लाडली बहना योजना का जनसेवा मित्रों द्वारा किया जा रहा व्यापक प्रचार...

लाडली बहना योजना का जनसेवा मित्रों द्वारा किया जा रहा व्यापक प्रचार –प्रसार

30
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट– जिले के सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों तक पहुँच बनाते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की प्रदेश की बहनों के लिए सर्वाधिक लाभदायक योजना-लाडली बहना योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं पंजीयन करवाकर उन्हें इस योजना से लाभान्वित करवाने के लिए जनसेवा मित्रों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है ।
उल्ले्खनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लाडली बहना योजना प्रारम्भ की गई है, जिसमे प्रदेश भर की महिलाओं को लाभान्वित किया जाना है, जिसका प्रचार-प्रसार तेजी से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा है एवं कोई भी वर्ग इस योजना से अछूता ना रह जाए इसकी जिम्मेदारी हमारे जनसेवा मित्र रामसिंह धुर्वे, लक्ष्मण धुर्वे एवं सीमा मेरावी ने ली है, तीनो ही जनअभियान परिषद् के MSW प्रथम वर्ष के छात्र भी है । इनके द्वारा दक्षिण बैहर के नक्सल प्रभावित सुदूर ग्रामों जिनमे मछुरदा, मोवाला, रंजना एवं दडे़कसा में जाकर योजना से लोगों को अवगत कराया जा रहा है, जिनमे दीवार-लेखन के अंतर्गत योजना से संबंधित स्लोगन एवं जानकारियों प्रदर्शित की जा रही है एवं छात्रों के द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बाहुल्य वन, पर्वतीय ग्रामों एवं नक्सल क्षेत्र में घर-घर जाकर लाडली बहना का पंजीयन किया जा रहा है एवं दस्तावेजों में आने वाली समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है ।
छात्रों के द्वारा अवगत कराया गया है कि योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जिला प्रशासन के साथ ही जनअभियान परिषद एवं जनसेवा मित्रो के अधिकारियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है ।