ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुरुप फिट इंडिया की कल्पना को साकार करने के उद्देश्य से बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र क्रंमाक-15 के सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन द्वारा संसदीय क्षेत्र में दिनांक 18 अप्रैल 2023 से 24 अप्रैल 2023 तक सांसद खेल स्पर्धा 2023 के अंतर्गत कबड्डी खेल प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष वर्ग में आयोजित की जा रही है। विकासखंड स्तर पर स्थानीय खेल निकाय, ग्राम पंचायतें, खेल क्लब, महाविद्यालय एवं खेल संघो की टीमों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
इस प्रतियोगिता में 01 अप्रैल 2023 की स्थिति में 16 से 25 वर्ष आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष खिलाड़ी भाग ले सकते है। आयु सत्यापन एवं संसदीय क्षेत्र के सत्यापन हेतु पंजीयन फार्म के साथ आधार कार्ड, वोटर आई. डी. कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र/बोर्ड कक्षा की अंकसूची की छायाप्रति लगाना अनिवार्य है। इस प्रतियोगिता में संबंधित विकासखंड के अंतर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय के इच्छुक खिलाड़ी निःशुल्क भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता के प्रारंभ होने का समय सांय 03 बजे से निर्धारित किया गया है।
विकासखंड स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा कबड्डी प्रतियोगिता 18 अप्रैल को उत्कृष्ट विद्यालय लालबर्रा के मैदान में, वारासिवनी के इंडोर स्टेडियम में, उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान खैरलांजी में, अस्पताल खेल मैदान कटंगी में एवं उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान किरनापुर में आयोजित की जायेगी। इसी प्रकार 19 अप्रैल को खेल परिसर बैहर, कन्या उत्कृष्ट विद्यालय खेल परिसर बिरसा, स्टेडियम परिसर लांजी, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान परसवाड़ा एवं मुलना स्टेडियम बालाघाट में विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 24 अप्रैल 2023 को मुलना स्टेडियम खेल परिसर में आयोजित की जायेगी।
विकासखंड स्तर की महिला एवं पुरुष वर्ग की विजेता टीम के खिलाड़ियों को टी-शर्ट, मेडल, प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बालाघाट जिले के 10 विकास खंड की विजेता (पुरुष/महिला वर्ग) टीमें दिनांक 24 अप्रैल को बालाघाट के मुलना स्टेडियम में लोकसभा स्तरीय मुख्य स्पर्धा में खेलेंगी । जिला स्तररीय प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को 21 हजार रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 15 हजार रुपये, तृतीय स्थान प्राप्तर करने वाली टीम को 10 हजार रुपये एवं चतुर्थ स्थान प्राप्तु करने वाली टीम को 05 हजार रुपये की राशि के साथ मेडल, ट्राफी, प्रमाण पत्र महिला एवं पुरुष वर्ग को पृथक-पृथक तथा सभी प्रतिभागी टीमों को प्रमाण पत्र सांसद डॉ बिसेन की ओर से प्रदाय किये जावेंगे। इच्छुक प्रतिभागी सांसद प्रतिनिधि, संबंधित मंडल अध्यक्ष, सांसद कार्यालय, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी बालाघाट तथा संबंधित विकासखंड के खेल विभाग के समन्वयक में संपर्क कर सकते है।