Home बालाघाट आयुष मंत्री श्री कावरे ने जल जीवन मिशन एवं मनरेगा के कार्यों...

आयुष मंत्री श्री कावरे ने जल जीवन मिशन एवं मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की

22
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट–मध्य्प्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्या मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने आज 16 अप्रैल को कलेक्ट्रे ट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर जल जीवन मिशन एवं मनरेगा के कार्यों की विस्तावर से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्य्क दिशा निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टसर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, वन मंडलाधिकारी श्री अभिनव पल्लदव, जिला पंचायत के मुख्यट कार्यपालन अधिकारी श्री डी एस रणदा, लोक स्वा स्य् र यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अरूण श्रीवास्तवव, जल जीवन मिशन के अधिकारी, मनरेगा के परियोजना अधिकारी श्री संदीप चौधरी, जनपद पंचायत बालाघाट के सीईओ श्री गायत्री कुमार सारथी, किरनापुर की सीईओ श्रीमती श्रुति ताराम, परसवाड़ा के सीईओ श्री रीतेश चौहान एवं जल जीवन की योजनाओं के ठेकेदार उपस्थित थे।


आयुष मंत्री श्री कावरे ने जल जीवन की भटेरा, ढूटी, देवसर्रा एवं पीपरझरी की समूह पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि इन योजनाओं का कार्य संतोषजनक नहीं है। उनके स्व यं के गांव बघोली में जल जीवन मिशन की योजना से पानी नहीं आता है। दो-तीन दिनों में पानी आता भी है तो वह इतना गंदा होता है कि पीने लायक नहीं होता है। नल कनेक्शतन व्यषवस्थित ढंग से नहीं दिये गये हैं और पाईप लाईन नाली में से आ रही है। ऐसी स्ि्दाति इन चारों स्थायनों की समूह पेयजल योजना की है। घरों में प्रारूप के अनुसार नल कनेक्शईन नहीं दिये गये हैं और नल कनेक्श न के लिए स्टेंाड पोस्टे नहीं बनाये गये है। ऐसी स्थिति में नल-जल योजना के संचालन के लिए ग्राम पंचायत पर दबाव बनाया जा रहा है। नल कनेक्श न से शुद्ध पानी सप्ला य नहीं होने के कारण जल कर की वसूली भी नहीं हो रही है।
मंत्री श्री कावरे ने कहा कि गर्मियों के दिन प्रारंभ हो गये हैं और ग्रामों में पेयजल की समस्याव ना हो इसके लिए नल-जल योजनाओं का सहीं ढंग से संधारण हो और ग्रामीण जनता को नल कनेक्श न से पर्याप्तल पानी मिले इसकी समुचित व्य वस्थान की जाये। बैठक में तय किया गया कि भटेरा, ढूटी, देवसर्रा एवं पीपरझरी की समूह पेयजल योजनाओं का अधिकारियों की टीम द्वारा संयुक्त निरीक्षण शीघ्र ही किया जायेगा।
मनरेगा के कार्यों की समीक्षा के दौरान मंत्री श्री कावरे ने अधिकारियों का ध्यालन आकृष्टन कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को कुछ स्था नों पर 19 हजार रुपये की मनरेगा मजदूरी का भुगतान नही होने की शिकायत मिली है। कुछ पंचायतों में ग्राम रोजगार सहायक द्वारा इसमें गडबड़ी किये जाने की शिकायत मिली है। अत: इसकी जांच करायी जाये और आवास योजना के हितग्राहियों को मनरेगा की मजदूरी का भुगतान कराया जाये। उन्होंरने मनरेगा के अंतर्गत आजीविका मिशन के महिला समूहों के लिए अधिक से अधिक सीएलएफ भवन स्वीगकृत कराने की आवश्यंकता बताई और कहा कि जहां पर भी यह भवन बने हैं, उनका महिलाओं द्वारा उपयोग किया जा रहा है।
ई-केवायसी के लिए रुपये मांगने वाले सचिव पर कार्यवाही की जाये
मंत्री श्री कावरे ने बताया कि विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत नगरवाड़ा के ग्राम रोजगार सहायक की बहुत शिकायतें मिली है। अत: नगरवाड़ा पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक की सेवायें समाप्तत करने की कार्यवाही की जाये। इसी प्रकार नगरवाड़ा के पंचायत इंस्पे क्टेर श्री सोनवाने के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाये। मंत्री श्री कावरे ने बताया किे मुख्यसमंत्री लाड़ली बहना योजना में महिलाओं के ई-केवायसी के लिए नगरवाड़ा के सचिव द्वारा रुपये लिये जाने की शिकायत मिली है, इस सचिव के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की जाये।
बैठक में बताया गया कि मनरेगा के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में जिले में 133 लाख मानव दिवसों का रोजगार सृजित करने का लक्ष्य दिया गया था। चालू वर्ष 2023-24 मे जिले को 111 लाख मानव दिवसों का रोजगार सृजित करने का लक्ष्यर दिया गया है। जिले में मनरेगा के कार्यों में 95 प्रतिशत मजदूरी का समय पर भुगतान हो रहा है। जिले में 72 निषदराज भवन पूर्ण हो गये हैं और 101 भवनों का कार्य स्वी कृत किये गये है। उचित मूल्यर दुकान गोदाम निर्माण के 75 कार्य स्वी्कृत किये गये हैं, इनमें से 74 के कार्य प्रारंभ हो गये है। सीएलएफ भवन के 23 कार्य स्वीमकृत किये गये हैं, इनमें से 10 पूर्ण हो चुके हैं और 13 का कार्य प्रगति पर है। मनरेगा से 59 आंगनवाड़ी भवन के कार्य स्वीयकृत किये गये हैं, इनमें से 16 कार्य पूर्ण हो गये हैं। सुदूर सड़क के 294 स्वीपकृत कार्यों में से 120 पूर्ण हो चुके हैं।