ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट– जिला बालाघाट के लिए यह गौरव की बात है कि राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ में 17वीं अखिल भारतीय छायाचित्र कला प्रदर्शनी के एक विजेता के रूप में केंद्रीय विद्यालय बालाघाट के कला शिक्षक गणेश शंकर मिश्र को लालबर्रा से जुड़े हुए प्रमुख सचिव, पर्यटन व संस्कृति उत्तर प्रदेश सरकार श्री मुकेश कुमार मेश्राम ने 20 हजार रुपये, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पुरस्कृत पोर्टफोलियो का शीर्षक “लॉकडाउन” है एवं यह रचनात्मक छायांकन की शैली पर आधारित है।
इस प्रदर्शनी में पूरे भारत से 71 प्रविष्टियां शामिल की गई हैं। हर प्रविष्टि में किसी एक विषय पर छह-छह चित्रों को शामिल किया गया है। अकादमी की कला वीथिका में सभी 426 चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। इस प्रदर्शनी में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, आन्ध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, बिहार और उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक प्रविष्टियां मिलीं। इस प्रदर्शनी में चयनित कुल 200 छायाचित्रों के साथ चयन एवं निर्णायक समिति के सदस्यों के उत्कृष्ट छायाचित्र भी प्रदर्शित किए गए हैं।
इस अवसर पर श्री मुकेश मेश्राम ने कहा कि देश की समृद्ध कला एवं संस्कृति से जुड़ने के साथ ही नये आयामों की ओर युवा पीढ़ी को कार्य करने चाहिए। उन्होंने घोषणा की कि बीएफए, एमएफए की डिग्री के लेने के बाद तीन वर्षों में यदि युवा कलाकार अपनी कृतियों की प्रदर्शनी करना चाहता है तो ललित कला अकादमी द्वारा निःशुल्क कला वीथिका उपलब्ध करायी जाएगी। केंद्रीय विद्यालय बालाघाट के प्राचार्य श्री पी के जैन एवं समस्त शिक्षक समुदाय ने श्री गणेश शंकर मिश्र को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। साथ ही बालाघाट (लालबर्रा) से जुड़े हुए श्री मुकेश मेश्राम जी के कार्यक्षेत्र की भी सराहना की है।