रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए 10 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित
ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट– जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश स्पेशल एंड रेसीडेंसियल एकेडमी सोसायटी द्वारा संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर गोंगलई(बालाघाट) में सत्र 2023-24 में CBSE पाठ्यक्रम(हिंदी माध्यम) अंतर्गत कक्षा 7 वी, 8वी एवं 9 वीं की रिक्त सीटो पर प्रवेश के लिए इच्छुक छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं । आवेदन पत्र 10 अप्रैल 2023 तक प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
कन्या शिक्षा परिसर बालाघाट के प्राचार्य श्री पुरूषोत्तम अंगूरे ने बताया कि अनुसूचित जनजातीय वर्ग की छात्रायें, विशिष्ट पिछड़ी जनजाति, विमुक्त जनजाति घुमक्क़ड एवं अर्धघुमक्क़ड समुदाय की छात्राए, इसके अलावा वे छात्राएं जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद या कोविड आदि के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ वर्ग की छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। आवेदन पत्र एवं निर्देश विद्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दिये गये हैं ।