Home बालाघाट देवनदी पर मौदा और कटंगी के बीच बनेगा 14.74 करोड़ रुपये की...

देवनदी पर मौदा और कटंगी के बीच बनेगा 14.74 करोड़ रुपये की लागत से उच्च स्तरीय पुल आयुष मंत्री श्री कावरे ने पुल निर्माण के लिए किया भूमिपूजन

23
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट– मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने 26 मार्च को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मौदा में देवनदी पर मौदा एवं कटंगी के बीच बनने वाले 14 करोड़ 74 लाख 74 हजार रुपये की लागत के उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। आयुष मंत्री श्री कावरे ने इस अवसर पर ग्राम मौदा में 02 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सभामंच एवं 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भी भूमिपूजन किया।


ग्राम मौदा में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में जनपद पंचायत किरनापुर के अध्यक्ष श्री कल्याण सिंह राणा, जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष श्री फूलचंद सहारे, जनपद पंचायत किरनापुर के उपाध्यक्ष श्री भुवन लाल राहंगडाले, नीतेश सोनेकर, जयसिंह नगपुरे, वेद प्रकाश पटेल, ग्राम पंचायत मौदा एवं कटंगी के सरपंच, पंच, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष मंत्री श्री कावरे ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन मौदा एवं कटंगी के ग्रामीणों के लिए नई सौगात लेकर आया है। मौदा एवं कटंगी के ग्रामीणों की बहुत दिनों से मांग थी कि देवनदी पर पुल बनाया जाये। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपना प्रतिनिधि चुनकर मुझे मंत्री बनने का अवसर दिया है, तो मेरी जिम्मेदारी है कि इस विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्यों के लिए राशि लेकर आऊं। मौदा एवं कटंगी के बीच देवनदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए 14 करोड़ 74 लाख 74 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है और शीघ्र ही इस पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। देवनदी पर इस पुल के बनने से कटंगी के बच्चों को मौदा के स्कूल आने-जाने में सहूलियत होगी और इस क्षेत्र की जनता को भी आवागमन के लिए अच्छी सुविधा मिल जायेगी।
मंत्री श्री कावरे ने कहा कि आज मौदा में 02 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सभामंच एवं 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन के लिए भी भूमिपूजन किया गया है। प्रदेश सरकार में मंत्री होने के कारण मैं परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए अधिक से अधिक राशि का लाने में सक्षम हूं। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पक्की सड़कों के साथ ही बड़ी संख्या में सामुदायिक भवनों के काम भी मंजूर किये गये हैं।
मंत्री श्री कावरे ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू की गई है। इस योजना में 23 से 60 वर्ष तक की आयु के विवाहित, विधवा, परित्यक्ता महिलाओं को हर माह 01 हजार रुपये की राशि प्रदान की जायेगी। इसके लिए पात्र महिलाओं के आवेदन लेने का कार्य भी प्रारंभ हो गया है। आवेदन के समय महिलाओं को अपना आधार नंबर, समग्र आईडी एवं मोबाईल नंबर लेकर आना है। इसके अलावा कोई दस्तावेज नहीं लाना है। आवेदक महिला की फोटो भी मौके पर ही खिंची जायेगी। अत: महिलायें इस योजना का लाभ लेने के लिए अनावश्यक रूप से आय, जाति, मूल निवासी प्रमाण पत्र बनाने के लिए परेशान ना हों। आवेदन पत्र भी गांव में ही भरवाया जायेगा