Home बालाघाट खेल विभाग द्वारा कराते का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ बालिकाओं एवं युवतियों के...

खेल विभाग द्वारा कराते का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ बालिकाओं एवं युवतियों के लिए आयु का बंधन नहीं

23
0


ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट–  मध्यप्रदेश शासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा शासकीय मुलना स्टेडियम बालाघाट में नि:शुल्क कराते प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। बालिकाओं एवं युवतियों से इस प्रशिक्षण में शामिल होने की अपील की गई है।
खेल अधिकारी श्री कृष्ण कुमार चौरसिया ने बताया कि जिला कराते प्रशिक्षण केंद्र मुलना स्टेडियम में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय एवं कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं एवं प्रशिक्षण में शामिल हो रही युवतियों के लिए आयु का बंधन नहीं रखा गया है । कराते प्रशिक्षण के लिए आयु 6 वर्ष से अधिक होनी चाहिए एवं बालिकाओं व युवतियों के लिए आयु का बंधन नहीं रहेगा । प्रशिक्षण आधुनिक खेल मैट पर एवं कराते उपकरणों के माध्यम से दिया जाएगा । सुबह 6:30 बजे एवं शाम 4:30 से कराते प्रशिक्षण नि:शुल्क रहेगा, जो निरंतर बारहो माह खिलाड़ियों को दिया जाएगा । इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विभागीय प्रशिक्षक सजिंन्द्र कृष्णन से कराते हाल में या मोबाईल नंबर ( 9406643497 ) पर सम्पर्क किया जा सकता है ।