Home बालाघाट कलेक्टर एवं एसपी ने लवादा टोल बेरियर का किया निरीक्षण

कलेक्टर एवं एसपी ने लवादा टोल बेरियर का किया निरीक्षण

32
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट–  कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने आज 29 मार्च को बालाघाट-सिवनी मार्ग के लवादा टोल बेरियर का मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया और वहां की स्थिति को देखा। 26 मार्च को लवादा टोल बेरियर पर तोड़-फोड़ की हुई घटना के बाद से यह टोल बेरियर बंद है। इस दौरान उन्होंने टोल बेरियर के संचालक को निर्देशित किया कि वे टोल बेरियर पर रात्री में दूर तक प्रकाश के लिए लाईट, सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के बाद ही टोल बेरियर को प्रारंभ करें। निरीक्षण के दौरान वारासिवनी एसडीएम श्री के सी बोपचे, मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक श्री दीपक आड़े एवं टोल बेरियर का संचालन करने वाली कंपनी के पदाधिकारी उपस्थित थे।