Home बालाघाट भेंडारा का आंगनवाड़ी केन्द्र बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना

भेंडारा का आंगनवाड़ी केन्द्र बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना

28
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट- महिला एवं बाल विकास परियोजना खैरलांजी के अंतर्गत ग्राम भेंडारा का आंगनवाड़ी केन्द्र वहां दर्ज बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया है। भेंडारा का यह आंगनवाड़ी केन्द्र एक माडल केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है और बच्चों के ज्ञानवर्धन एवं मनोरंजन के लिए सभी सामग्री उपलब्ध कराई गई है। बच्चे भी अपने इस आंगनवाड़ी केन्द्र में हर दिन उत्साह के साथ आते है।


वर्ष 2019 में भेंडारा के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-03 को एक आदर्श(माडल) आंगनवाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। इसके अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र को बाल सुलभ पेंटिंग, फर्नीचर, बच्चों को ड्रेस, बैग आदि सुविधाओं के साथ-साथ एक एलईडी टीव्ही भी प्रदान की गई है। आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता श्रीमती सुलोचना हरिनखेड़े एवं सहायिका नन्टी पगरवार द्वारा परियोजना अधिकारी श्री लकेश उके और पर्यवेक्षक श्रीमती राजश्री अर्जे के मार्गदर्शन में अपने दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया जा रहा है और केन्द्र में आने वाले बच्चों को अच्छा वातावरण देने के साथ ही ज्ञानवर्धक गतिविधियां कराई जा रही है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता एवं सहायिका द्वारा केन्द्र में दर्ज बच्चों को गीत, कहानी, चित्रकला, पोस्टर, कोलाज आदि के वीडियो दिखाकर उनका ज्ञानवर्धन किया जा रहा है। इस केन्द्र में 03 से 06 वर्ष तक की आयु के 27 बच्चे दर्ज हैं। पहले इस केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति 50 से 60 प्रतिशत ही रहती थी। लेकिन जब से आंगनवाड़ी केन्द्र में एलईडी टीव्ही के माध्यम से बच्चों को रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारियां दी जा रही हैं, केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति 98 प्रतिशत तक पहुंच रही है। बच्चों के अभिभावक भी आंगनवाड़ी केन्द्र को लेकर जागरूक हो गये हैं और अपने बच्चों को नियमित रूप से केन्द्र भेज रहे है।