Home बालाघाट जनपद पंचायत कटंगी में हुआ रोजगार मेले का आयोजन 123 युवाओं का...

जनपद पंचायत कटंगी में हुआ रोजगार मेले का आयोजन 123 युवाओं का कंपनियों द्वारा किया गया चयन

49
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट- शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के दिशानिर्देशन में तथा जिला रोजगार अधिकारी श्री अशोक मेश्राम और जिला परियोजना प्रबंधक श्री ओम प्रकाश बेदुआ व डीएम स्किल श्री दिलीप सिंह गौड़ के मार्गदर्शन में विभिन्न कंपनियो व संस्था की भागीदारी से आज दिनांक 24 फरवरी 2023 को म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जनपद पंचायत कटंगी में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र के विभिन्न कम्पनियों के प्रतिभागी उपस्थित रहे और उनके द्वारा अपनी आवश्यकता के अनुसार आवेदकों का चयन किया गया।


जनपद पंचायत कटंगी में आयोजित इस रोजगार मेले में DDUGKY RNK Jabalpur द्वारा 11, प्रथम एजुकेशन जबलपुर द्वारा 13, प्रथम एजुकेशन भोपाल द्वारा 16, शिवशक्ति बायोटेक जबलपुर द्वारा 13, एलआईसी बालाघाट द्वारा 10, एजाईल सिक्यूरिटी हैदराबाद द्वारा 32, एपी जाब बालाघाट द्वारा 10, सुमित बाजार द्वारा 09 आवेदकों का चयन किया गया है। इस मेले में कुल 153 प्रतिभागी ने अपना पंजीयन कराया था, जिसमें से 123 का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया है।
इस रोजगार मेले में विकासखण्ड -कटंगी के अंतर्गत आने वाले ग्रामों से युवक-युवतियां उपस्थित हुए थे। आये हुए अतिथियों, कंपनी प्रतिनिधियों व रोजगार मेले में आये हुए बेरोजगार युवक/ युवतियों का सहायक विकासखंड प्रबंधक श्री लक्ष्मीकांत बंसोड़ के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। रोजगार मेले के सफल आयोजन में विकासखण्ड प्रबंधक श्रीमती प्रतिमा सोनी, सहायक विख प्रबंधक माया फूलोके, मुहर्ष येरके और श्री आलोक डोंगरे और कंप्यूटर ऑपरेटर भावेश परिहार, कार्यालय सहायक शुभम नेवारे का विशेष सहयोग रहा।