Home बालाघाट कलेक्टर ने किया यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग टेस्ट परीक्षा का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग टेस्ट परीक्षा का निरीक्षण

32
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट-      यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग के लिए आज 26 फरवरी 2023 को जिला मुख्यालय बालाघाट में लिखित टेस्ट आयोजित की गयी। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने पी जी कालेज में पहुंच कर इस परीक्षा का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। 


    आदर्श परिवार तथा आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर श्री परीक्षित भारती के सहयोग से यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज बालाघाट जिला मुख्यालय और विकास खंड मुख्यालय पर ऑफलाइन और ऑनलाइन कोचिंग क्लासेज शुरू की जा रही है। इसे विकास (हमर सम्मान) कोचिंग नाम दिया गया है।
    नि:शुल्क कोचिंग के लिए छात्र-छात्राओं का चयन करने 26 फरवरी 2023 को शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट में टेस्ट परीक्षा आयोजित की गई ।