Home बालाघाट बोर्ड परीक्षा के केन्द्राध्यक्षों एवं सहायक केन्द्राध्यक्षों को दिया गया प्रशिक्षण

बोर्ड परीक्षा के केन्द्राध्यक्षों एवं सहायक केन्द्राध्यक्षों को दिया गया प्रशिक्षण

23
0

 ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट- माध्य मिक शिक्षा मंडल भोपाल के निर्देशानुसार 20 फरवरी 2023 को बोर्ड परीक्षाओं के संचालन में नियुक्त केन्द्रा ध्य3क्ष एवं सहायक केन्द्रा ध्योक्षों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शा0म0ल0बा0 कन्या् उ0मा0वि0 बालाघाट में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा माध्येमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी निर्देशों एवं दायित्व से अवगत कराया गया ।
प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ मिश्रा द्वारा केन्द्रा ध्ययक्ष एवं सहायक केन्द्रा ध्यसक्षों से कहा गया कि वे बोर्ड परीक्षाओं का संचालन व्यवस्थित ढंग से निष्पक्ष होकर करें। इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी या नकल आदि नहीं होना चाहिए। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को भी लगे कि वे बड़े स्तर की परीक्षा दे रहे है। परीक्षा देने वाले बच्चों के मन में अनावश्यक डर आदि ना भरें बल्कि उन्हें बिना किसी भय के परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित करें। परीक्षा के दौरान माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।
प्रशिक्षण के दौरान बोर्ड परीक्षाओं के के सफल संचालन के लिए उचित एवं प्रभावी मागदर्शन प्रदान किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी उपाध्याय ने केन्द्रा ध्येक्ष एवं सहायक केन्द्रा ध्य क्षों से कहा कि वे बोर्ड परीक्षाओं की पवित्रता एवं विश्वेसनीयता बनाये रखें एवं सौपे गये दायित्वोंं का जिम्मेदारी के साथ निवर्हन करें। इस दौरान उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण जिले के शा0 उत्कृेष्ट विद्यालय बालाघाट से दिनांक 24 एवं 25 फरवरी 2023 को किया जावेगा ।