Home बालाघाट 24 फरवरी को आईटीआई पालडोंगरी(लांजी) में कैम्पुस ड्राइव का आयोजन

24 फरवरी को आईटीआई पालडोंगरी(लांजी) में कैम्पुस ड्राइव का आयोजन

20
0

 ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाी पालडोंगरी (लांजी) जिला बालाघाट में कैम्प स ड्राइव का आयोजन दिनांक 24 फरवरी 2023 को प्रात: 11 बजे से किया जाएगा है । देश की प्रतिष्ठित MRF कम्पनी गुजरात एवं अदानी सोलर गुजरात द्वारा साक्षातकार के माध्यपम से युवाओ का चयन किया जाएगा ।जिसमें युवाओ को कम्पमनी द्वारा परमानेंट जॉब दिया जायेगा ।
MRF कम्पनी में भर्ती हेतु योग्यता 10वी, 12वी या एक वर्षीय ट्रेड जैसे वेल्डर, डीजल मेकैनिक, कोपा, स्टेनोग्राफी में आई.टी.आई उत्तीुर्ण होना आवश्य क है । इस हेतु वेतन 12500 रूपये प्रदाय की जायेगी । अदानी सोलर प्लां ट में सोलर प्लेेटों का निर्माण किया जाता है । एसोसिएट ट्रेनी के रूप में प्रशिक्षणार्थियों की नियुक्ति की जानी है जिसमें एसेम्बेली लाइन ऑपरेटर का कार्य किया जाना है, इस कार्य हेतु प्रशिक्षणार्थियों की योग्य ता सभी मेकैनिकल ट्रेड, इलेक्ट्री शियन वायरमेन से आई.टी.आई उत्तीइर्ण होना आवश्य क है । इस कार्य हेतु वेतन 13500 रूपये होगी साथ ही कम्पीनी द्वारा अन्ये सुविधाऐं प्रदान की जायेगी ।
सभी अभ्यायर्थी अपने साथ शौक्षणिक दस्तापवेज, पासपोर्ट फोटो एवं आईडी की दो-दो प्रति आवश्ये लाऐ एवं अधिक जानकारी के लिए संस्थान के ट्रेन प्लेषसमेंट आफिसर श्री सतीश मानेपुरे से जानकारी प्राप्तो कर सकते है ।