Home बालाघाट समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन प्रारंभ, ...

समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन प्रारंभ, 25 फरवरी पंजीयन की अंतिम तिथि

27
0

   ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट- शासन के निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2023-24 में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर किसानों का पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है। किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि दिनांक 25 फरवरी 2023 निर्धारित की गयी है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल ने इस संबंध में बताया कि जिले के गेहूं उत्पादक समस्त किसान भाई अपने स्वयं के मोबाईल, एम.पी. ऑनलाईन कियोस्के, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे में जाकर पंजीयन करवा सकते हैं। किसान भाई अपना पंजीयन करवाने के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज अपना आधारकार्ड एवं अन्य फोटो पहचान पत्र ले जा सकते है। जिले में सिकमी/बटाईदार एवं वन पटटाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति एवं विपणन सहकारी संस्था स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों पर उपलब्ध होगी।