Home बालाघाट आयुष मंत्री श्री कावरे के प्रस्ताव पर परसवाड़ा विधानसभाक्षेत्र में 8 आंगनवाड़ी...

आयुष मंत्री श्री कावरे के प्रस्ताव पर परसवाड़ा विधानसभा
क्षेत्र में 8 आंगनवाड़ी भवन के लिए 2.26 करोड़ रुपये स्वीकृत

20
0

   ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट- मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री एवं परसवाड़ा विधायक श्री रामकिशोर “नानो” कावरे की पहल पर परसवाड़ा विकासखंड के ग्रामों में 8 आंगनबाड़ी केन्द्रों के नवीन भवन निर्माण के लिए 2 करोड़ 26 लाख 8 हज़ार रुपये स्वीकृत किए गए है। बघोली-2, गोलारटोला, चनई-1, चनई-2, इमलीटोला, डोरा, दुगलटोला, पिंडकेपार आंगनबाड़ी केंद्रो को शीघ्र ही अपना भवन मिलेगा। शासन ने भवन निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी है। 28 लाख 26 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाले प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के भवन के निर्माण की जिम्मेदारी निर्माण एजेंसी पीआईयू को सौंपी गई है।
आयुष मंत्री श्री कावरे ने कहा कि आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। विकास यात्रा के अवसर पर 11 फरवरी 2023 को आंगनबाड़ी भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जाएगा और शीघ्र ही आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। आंगनबाड़ी केन्द्र के भवन निर्माण से क्षेत्र की लगभग 10 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि पांच वर्ष के बच्चों को खेल खेल में शिक्षा देने, उनके स्वास्थ्य की बेहतर ढंग से देखभाल करने के साथ ही गर्भवती व धात्री महिलाओं को योजनाओं का समुचित ढंग से लाभ मिल सके, इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना की गई है। इन केंद्रों के माध्यम से पौष्टीक आहार का भी वितरण किया जाता है।
आयुष मंत्री श्री कावरे ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों का अपना भवन न होने से अक्सर योजनाओं के संचालन में भी विभिन्न प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । परसवाड़ा क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर बकाया नहीं रहेगी। जितना विकास मैंने 3 वर्षों के अपने मंत्री पद के अल्प कार्यकाल में किया है उतना इसके पूर्व कभी नहीं हुआ। मुझे जनता के आशीर्वाद से राज्य मंत्री पद का दायित्व मिला है तो मेरा भी कर्तव्य बनता है कि मैं अपने क्षेत्र का विकास करूं।