ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट- सत्र 2023-24 में सीएम राइज़ विद्यालयों में विद्यार्थियों को नवीन प्रवेश देने के सम्बंध में निर्देश लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा जारी कर दिए गए हैं I निर्देशों के परिपालन में सीएम राइज़ शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती उमावि बालाघाट में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई हैं ।
संस्था के प्राचार्य डॉ.युवराज राहँगडाले द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अंग्रेजी माध्यम में KG1/ KG2 (अरुण- उदय) हेतु 30 -30 सीट तथा हिंदी माध्यम में कक्षा 1 में 30 , कक्षा 2 में 18, कक्षा 3 में 13 , कक्षा 4 में 12, कक्षा 5 में 18 तथा कक्षा 6 में 11 रिक्त स्थानों हेतु आवेदन पत्रों का वितरण किया जा रहा है । शेष कक्षाओं में परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत रिक्त स्थान रहने पर SMDC के निर्णय से प्रवेश दिया जा सकेगा । आवेदन पत्र कार्यालय से 10.00 से 2.00 बजे तक दिनाँक 15 फरवरी 2023 तक प्रदान कर जमा किए जा सकेंगे।
निर्धारित रिक्त स्थान से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर दिनाँक 16 फरवरी 2023 को दोपहर 2.00 बजे लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा तथा प्रति कक्षा 10 विद्यार्थियों की प्रतिक्षा सूची जारी की जायेगी । जिन पालकों ने विगत वर्ष प्री प्रायमरी हेतु आवेदन किया हैं, वे अपने आवेदन पत्र संस्था से प्राप्त कर आवश्यक सुधार कर सत्यापन उपरांत दोबारा जमा कर दे । KG1 में प्रवेश हेतु बालक/ बालिका की उम्र 31 मार्च 2023 को 4 वर्ष, KG2 हेतु 5 वर्ष तथा कक्षा 1 हेतु 6 वर्ष पूर्ण होना आवश्यक हैं । आवेदन पत्र के साथ कोई दस्तावेज संलग्न नहीं करना है केवल एक पासपोर्ट साईज की फोटो चस्पा करना अनिवार्य हैं ।