ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट- 29 जनवरी 2023 को मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने बालाघाट नगर से लगे ग्राम पंचायत गर्रा में हाईवे पुलिस चौकी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आईजी श्री संजय सिंह, डीआईजी श्री अनुराग शर्मा, पुलिस अधीक्षक बालाघाट समीर सौरभ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर, एसडीओपी वारासिवनी अरविंद श्रीवास्तव, प्रभारी कोतवाली बालाघाट कमल गहलोत, थाना प्रभारी वारासिवनी और पुलिस प्रशासन शामिल रहा ।
इस दौरान श्री बिसेन ने अपने संबोधन में कहा कि गर्रा में आज यह चौकी के खुल जाने से बालाघाट जिले के आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में क़ानून व्यवस्था में लगाम लगेगी। जहां एक ओर परिवहन व्यवस्था दुरुस्त होगी वहीं दूसरी ओर पुलिस व्यवस्था भी मज़बूत होगी। पुलिस प्रशासन अपना काम बहुत ही मुस्तैदी से कर रहा है । मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ जिले के पुलिस प्रशासन को।