रायपुर/शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वीर छत्रपति शिवाजी इंग्लिश मीडियम स्कूल, रायपुर के संचालक मुकेश शाह को 30 जनवरी को नई दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के स्पीकर हॉल में राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह का आयोजन इंटेलेक्चुअल पीपुल्स फाउण्डेशन द्वारा किया गया था। इस अवसर पर चयनित देश भर की साठ हस्तियों का सम्मान विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, समाज सेवा, दिव्यांग सेवा, उद्यम, व्यवसाय आदि में उल्लेखनीय योगदान के लिए किया गया रायपुर से चयनित व गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी गुकेश शाह को पूर्व में भी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। दिल्ली में आयोजित समारोह में अतिथि के रूप में कुलपति व ग्लोबल सोसायटी फॉर हेल्थ एन्ड एजुकेशनल ग्रोथ के अध्यक्ष प्रो. के. एस. राणा, शहीद भगत सिंह सेवादल फोउण्डेशन के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. जितेन्द्र सिंह शण्टी, लेपिनेन्ट कर्नल मिखाइल गौरिशकीन (सीनियर स्पेशलिस्ट ऑफिसर ऑफ द रशियन मिलिट्री स्पेशलिस्ट आफिस, इंडिया) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव हरिपाल रावत्, वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी राकेश शर्मा आदि थे। सम्मान के पूर्व प्रत्येक हस्तियों की अपने-अपने क्षेत्रों की उपलब्धियों को रेखांकित किया गया। अतिथियों ने अपने संबोधन में सम्मानित किए गए लोगों को बधाई देकर उनको अपने क्षेत्रों में सतत् होकर और अधिक कार्य संपादित करने के लिए प्रोत्साहित किया।