ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट- मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने 03 जनवरी 2023 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिये और कहा कि वर्ष 2023 में जिले में कराये जाने वाले विकास कार्यों का शीघ्र प्लान तैयार करें। बैठक में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री युवराज वारके, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री एम ए कुरैशी एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी एसडीएम वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से उपस्थित थे।
आयुष मंत्री श्री कावरे ने बैठक के प्रारंभ में सभी अधिकारियों को नव वर्ष 2023 की शुभकामनायें दी और कहा कि वर्ष 2022 बीत चुका है और वर्ष 2023 प्रारंभ हो चुका है। कोरोना के कारण बीते वर्षों में हम सभी को विपरीत परिस्थियों में काम करना पड़ा है। लेकिन अब परिस्थितियां अनुकूल हो रही है। हम सभी को मिलकर वर्ष 2023 में बालाघाट जिले को विकास के मामले में नये आयाम देना है। इसके लिए सभी विभागों के अधिकारी वर्ष 2023 में जो कुछ भी कार्य करने हैं, उनके प्लान शीघ्रता से तैयार करें। जिससे प्रस्तावित कार्यों के लिए प्रदेश सरकार के बजट सत्र में राशि का इंतजाम किया जा सके। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि अधिकारी उन्हें इस बात की जानकारी दें कि विकास कार्यों के लिए प्रदेश स्तर से कैसे और कहां से राशि मिल सकती है और उसके लिए कौन सी प्रक्रिया अपनाना होगा। मेरी जानकारी में सारी बातें आ जाने पर प्रदेश स्तर से जिले के विकास कार्यों के लिए प्राथमिकता से राशि का इंतजाम करना और लाना मेरी जिम्मेदारी होगी।
मंत्री श्री कावरे ने कहा कि उनका लक्ष्य परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में प्रदेश का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना है। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में जिन सड़कों, पुल-पुलियों एवं भवनों आदि के सुधार, मरम्मत एवं नये काम की जरूरत है, उसके प्रस्ताव शीघ्र तैयार किये जायें। सड़क, शिक्षा, पेयजल एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि बालाघाट जिले के 155 हायर सेकेंडरी स्कूलों में मरम्मत एवं सुधार आदि कार्यों के लिए 03-03 लाख रुपये की स्कूल प्राचार्यों को दी गई है। इस राशि का सदुपयोग हो और स्कूल में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर यह राशि खर्च हो इसके लिए जिला स्तर से प्लान तैयार किया जाये और संबंधित क्षेत्र के उपयंत्री से उस कार्य का मूल्यांकन कराने के बाद ही कार्य का भुगतान करने की व्यवस्था बनायी जाये। इसी प्रकार जिले की 1509 आंगनवाड़ी भवनों की रंगाई-पुताई के लिए दी गई 08-08 हजार रुपये की राशि से कराये गये काम आंगनवाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान नजर आने चाहिए।
मंत्री श्री कावरे ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की चर्चा करते हुए कहा कि इस बार जिले में अच्छी व्यवस्था की गई है और कहीं से भी कोई शिकायत नहीं मिल रही है। जिले के धान खरीदी केन्द्रों में केवल किसानों का ही धान बिके और व्यापारियों या बिचौलियों का धान न बिके इसके लिए रात्री में धान के परिवहन पर निगरानी रखी जाये।
बैठक में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत दिवस वीडियो कांफ्रेस में दिये गये निर्देशों के अनुरूप जिले में कार्य किया जा रहा है। जिले में खेलो इंडिया अभियान के लिए तैयारी की जा रही है। जिले के छात्रावासों की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए शीघ्र ही एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जायेगा। जिले के सभी स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों का स्वयं का भवन हो और उसमें बिजली कनेक्शन व पानी की अच्छी व्यवस्था हो इस पर कार्य किया जा रहा है। आजीविका मिशन के महिला समूहों को रोजगारमूलक गतिविधियों से जोड़ने, पेसा एक्ट का प्रभावी क्रियान्वयन करने, आवासीय भूमि के पट्टे देने के लिए तत्परता से कार्य किया जा रहा है। सभी विभागों के अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपनी विभागीय योजनाओं एवं उनकी उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें।