Home बालाघाट राजा भोज शासकीय महाविद्यालय कटंगी में रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय परराष्ट्रीय कार्यशाला का...

राजा भोज शासकीय महाविद्यालय कटंगी में रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय परराष्ट्रीय कार्यशाला का अयोजन

17
0


ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट-

कटंगी शहर की उच्च शैक्षणिक संस्था राजा भोज शासकीय महाविद्यालय कटंगी में प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार शेंडे के मार्गदर्शन में गणित विभाग एवं रसायन शास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 24 दिसंबर 2022 को रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन आंतरिक गुणवत्ता एवं आश्वासन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ कुसुमलता उइके के तत्वाधान में तथा प्रजोयक विश्व बैंक परियोजना उच्च शैक्षणिक गुणवत्ता (एमपीएचईक्यूआईपी) प्रभारी डॉ प्रमोद मेश्राम के सहयोग से संपन्न किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ प्रवीण श्रीवास्तव एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष माननीय श्री गौरव पारधी उपस्थित थे।


कार्यक्रम के शुरुआत से ही सभागार कक्ष अथितियों, स्टाफ एवं छात्र छात्राओं से भरा था जिससे स्पष्ट हो रहा था कि रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय को सीखने के प्रति सभी के मन ढेर सारी अपेक्षाएं एवं रुचि हैं खासकर छात्र छात्राओं की। भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान भोपाल में लाइब्रेरियन पद पर पदस्थ डॉ संदीप पाठक द्वारा प्रथम वक्ता के रूप में “रिसर्च सपोर्ट टूल्स फॉर एकेडमिक कामयूनिटी एंड ओईआर” विषय पर व्याख्यान दिया गया। द्वितीय वक्ता के रूप में संजय गांधी स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंज बासोदा में रसायन शास्त्र विभाग में सहायक पद पर पदस्थ डॉ धीरेंद्र पटेल द्वारा विषय “डाटा कलेक्शन एंड एनालिसिस” पर व्याखान दिया गया।
दोपहर के भोजन के पश्चात, कार्यक्रम के विशिष्ठ अथिति जनभागीदारी अध्यक्ष गौरव पारधी के द्वारा उद्बोधन दिया गया जिसमें महाविद्यालय में रिसर्च कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का अंतिम व्याख्यान “गाइडलाइन फॉर रिसर्च जर्नल सेलेक्सन रिफरेंस मैनेजमेंट एंड प्लेगियारिज्म टेस्टिंग” शीर्षक पर डॉ बालदेव काकडे, सहायक प्राध्यापक, वाणिज्य मनोहर भाई पटेल कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय साकोली भंडारा, महाराष्ट्र द्वारा दिया गया। प्रत्येक सत्र के अंत में वक्ता और श्रोताओं के मध्य प्रश्नोत्तर हेतु अतिरिक्त पंद्रह मिनट का समय रखा गया था जिसमें सभी लाभान्वित हुए। संपूर्ण कार्यक्रम में रिसर्च पेपर प्रकाशित करने संबंधी समस्त तकनीकी आवश्यकताओं, ऑनलाइन रिसर्च जर्नल सर्च करना, प्लेजियरिज्म, डाटा संग्रहण और विश्लेषण, डाटा के प्रकार इत्यादि विषयों पर गहनता से विषय वस्तु वक्ताओं द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया। अतिथि वक्ताओं हेतु स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन संयोजक श्री शुभम नामदेव विभागाध्यक्ष गणित विभाग एवं सह- संयोजक सुश्री शीतल गुजरे विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र विभाग द्वारा किया गया। मंच संचालन का कार्य डॉ निखत खान एवं श्री स्वप्निल पाटिल द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ कुसुमलता उईके द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु श्री सुरेश रावत, श्री भीवेंद्र धुर्वे, डॉ इंदु डावर, श्री पवन सोनी, सुश्री कविता अहिगारे, डॉ प्रभात सिंह ठाकुर, श्री अधीर घोड़ेश्वर, डॉ दुर्गा प्रसाद गुप्ता, श्री रितिक नागायच, श्रीमति स्वाती शर्मा, डॉ संगीता मिश्रा, डॉ आशीष मेश्राम, श्री विक्रांत भीमटे, सुश्री प्रतिभा द्विवेदी श्री धीरेंद्र चौधरी, डॉ सालेहा अख्तर, श्री नवीन नाकतोड़े, एवं समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षिणिक स्टाफ द्वारा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से भरपूर सहयोग प्रदान किया गया।