ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट-
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल (समय सीमा) बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम, एसडीएम श्री संदीप सिंह एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। वारासिवनी, कटंगी, लांजी, किरनापुर, बैहर के एसडीएम एवं जनपद पंचायतों के सीईओ वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से बैठक में उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ मिश्रा ने बैठक में महाराष्ट्र राज्य के अमरावती में गत दिवस सीमावर्ती जिले के अधिकारियों की हुई बैठक में लिये निर्णयों के परिप्रेक्ष्य में राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राकृतिक आपदा से आरबीसी-6-4 के राहत प्रकरणों में अन्य राज्यों के प्रभावित लोगों को भी तत्परता के साथ राहत राशि देना है। जिले में अप्रवासी लोगों का डाटा तैयार किया जाये। इसी प्रकार जिले से अन्य राज्यों में श्रमिक ले जाने वाले ठेकेदारों का पंजीयन होना अनिवार्य है। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के ऐसे ठेकेदारों की सूची तैयार करें। जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे महाराष्ट्र राज्य से आने वाली सरकारी बसों के बस स्टेंड में रूकने एवं सवारी लेने पर व्यवधान करने वालों पर कार्यवाही करें। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे लांजी क्षेत्र में एनीकेट निर्माण के लिए महाराष्ट्र के अधिकारियों से समन्वय करें। इसी प्रकार जिले में सारस पक्षी के संरक्षण के लिए गोंदिया एवं भंडारा जिले के अधिकारियों से समन्वय करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वेयर हाउस प्रबंधक द्वारा धान के भंडारण के लिए जितने क्षमता के गोदाम अनुबंधित किये गये हैं वहां पर उतनी भंडारण क्षमता नहीं है। इस पर वेयर हाउस प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। धान खरीदी केन्द्रों से अनुबंधित राईस मिलर्स द्वारा अब तक 82 हजार क्विंटल धान का उठाव किया जा चुका है और 8000 क्विंटल चावल कस्टम मिलिंग का जमा कराया जा चुका है। जिन राईस मिलर्स द्वारा अनुबंध करने के बाद भी धान का तेजी से उठाव नहीं किया जा रहा है उनकी सेची तैयार कर धान उठाव का डाटा तैयार करके प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। सीएम हेल्पलाईन के एक प्रकरण में खाद्यान्न पात्रता पर्ची जारी करने में विलंब के कारण बालाघाट के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे स्कूलों के निरीक्षण की तरह हर सप्ताह तीन से चार आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करें। बैठक में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे जिले के जलाशयों में उपलब्ध पानी किसानों को रबी फसलों की सिंचाई के लिए उपलब्ध करायें। बैठक में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में संवेदनशील होकर तत्परता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये और निर्देशित किया गया कि अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाये।