ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट –जनपद शिक्षा केंद्र बिरसा में विगत 10 वर्षो से कार्यरत विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री हेमंत राणा का सी एम राइस प्राचार्य के लिए अंजनिया स्थानांतरण होने पर कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा बिदाई समारोह के साथ सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर जनपद शिक्षा केंद्र बिरसा से स्थानांतरित बीएसी श्री अश्विनी कुमार राणा एवं बीजीसी सुश्री हेमलता वरकड़े को भी बिदाई दी गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री के के पारधी प्राचार्य पल्हेरा एवं प्रभारी बीआरसी श्री सुरेन्द्र सिंह धुर्वे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । वक्ताओं द्वारा श्री हेमंत राणा के 10वर्षो के निर्विवाद , सफलता पूर्वक संपन्न हुए कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
गंभीर मसलों को भी हंसते हुए समाधानी तरीके से निर्धारित समय में पूरा कर विकासखंड को जिले में अग्रणी रखने का कौशल से परिपूर्ण श्री राणा ने अपने सफल कार्यकाल का पूरा श्रेय अपने कार्यालय के कर्मचारियों सहित समस्त जनशिक्षकों, एवं विकासखंड के समस्त शिक्षको को दिया । कार्यक्रम विकासखंड बिरसा के वरिष्ठ प्राचार्य श्री के के पारधी, पूर्व विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री हेमंत राणा, अश्विनी राणा , हेमलता वरकड़े , मॉडल स्कूल बिरसा के प्राचार्य श्री सौरभ शर्मा कन्या शिक्षा परिसर बिरसा के नवागत प्राचार्य श्री युगेश वराडे उच्च माध्य विद्यालय मंडई के प्राचार्य श्री उइके प्रभारी बीआरसी श्री सुरेन्द्र सिंह धुर्वे, बीएसी श्री योगेश ताम्रकार , पी एम पोषण कार्यक्रम प्रभारी राम निरंजन तिवारी विकासखंड सहायक समन्वयक साक्षर भारत संजय परिमल जनशिक्षक सर्व श्री रमेश तुरकर नरेंद्र राहंगडाले, विजय चौकसे , महेश पटले, उदय चौधरी , प्रह्लाद पटले, गणेश चौधरी, रविंद्र ठाकरे , भागीरथी पाँचे, अमर सिंह धुर्वे, हेराम पटले , रोहित कावरे, राधेश्याम घुले , घनश्याम बसोंने, मनीष धुर्वे, एमआईएस शिवेंद्र तिवारी , एमआरसी योगराज बिसेन , रंजना बिसेन , ऑपरेटर जितेंद्र गेडाम शिक्षक श्री भवानी प्रसाद तुरकर, कृष्ण कुमार पटले भृत्य गुणेश्वर दहिकर की उपस्थिति में सानंद संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में श्री सुरेन्द्र सिंह धुर्वे द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया।