Home बालाघाट निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों पर की गई कार्यवाही

निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों पर की गई कार्यवाही

22
0

सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ)

बालाघाट। कलेक्टर डॉ0 गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को अपने विभागीय भ्रमण के साथ-साथ शिक्षा विभाग एवं जन जातीय कार्य विभाग की शै‍क्षणिक संस्थाओं का 26 नवंबर 2022 को आकस्मिक नि‍रीक्षण कराया गया। आकस्मिक नि‍रीक्षण के दौरान शा0प्रा0शा0 गोंडीटोला विकासखण्ड वारासिवनी प्रात: 10-30 से 10-45 तक बंद पाई गई । संस्थाे का कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं पाया । जिसके लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी वारासिवनी को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुदत करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
शा0मा0शा0 नैतरा के एक प्राथमिक शिक्षक को जन शिक्षा केन्द्रय प्रभारी द्वारा जन शिक्षा केन्द्रत में संलग्न किया गया है जिसके लिए जन शिक्षा केन्द्रा पभारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है । एकीकृत शा0मा0शा0 कोरजा विकासखंड परसवाडा के 01 शिक्षक माह अगस्त 2022 से लगातार अनुपस्थित पाये गये जिसके लिए 02 प्राचार्यो की समिति गठित का लम्बेड समय से अनुपस्थिति की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुित करने हेतु निर्देशित किया गया। शा0उ0मा0वि0 भण्डेरी के 02 शिक्षक, शा0उ0मा0वि0 बालक हट्टा, शा0मा0शा0 कोयलारी, शा0प्रा0शा0 किनारदा, शा0मा0शा0 किन्ही प्रत्येसक के 01 शिक्षक बिना अवकाश आवेदन दिये अनाधिकृत रूप से अनुपस्थिति के लिए अनुस्थिति दिनांक का अवैतनिक किया गया है । जिला स्तारीय कुल 17 अधिकारियों द्वारा 47 शालाओं का निरीक्षण दिनांक 26 नवंबर 2022 को किया गया है ।