सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो चीफ)
बालाघाट – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट श्री विवेक कुमार द्वारा जनपद पंचायत लांजी के दूरस्थ
ग्राम पंचायत देवरबेली के ग्राम टेमनी शायल संदुका,नरपी, बरगुड़ और मलकोवा गांव का भी निरीक्षण किया गया जिसमें विद्युत समस्याओं लो वोल्टेज एवं बार-बार कटौती की समस्याओं को देखा गया तथा विद्युत विभाग को आवश्यक विद्युत आपूर्ति के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए विद्युत विभाग द्वारा प्रोजेक्ट तैयार किये जा रहे है ताकि विद्युत समस्या से ग्रामीणों को छुटकारा मिल सके इन ग्राम में पुराने वर्षों के प्रत्येक आवासों का निरीक्षण किया गया एवं सभी आवासों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही जन कल्याणकारी योजना पेंशन के हितग्राहियों को पेंशन दिलाने ,पेंशन समस्याओं का निराकरण करने हेतु कैंप लगाने के निर्देश जनपद सीइओ को दिए गए पश्चात ग्राम सायर पहुंचने में मार्ग दुर्गम होने के कारण टू व्हीलर बाइक से पहुंचकर वहां बिजली पानी की व्यवस्था देखी गई